Search

HIF प्रो लीग : 24 सदस्यीय भारतीय महिला टीम घोषित, झारखंड की सलीमा टेटे बनी कप्तान

Ranchi : हॉकी इंडिया ने गुरुवार को एफआईएच प्रो लीग के लिए 24 सदस्यीय भारतीय महिला हॉकी टीम की घोषणा की, जो बेल्जियम और इंग्लैंड चरण में भाग लेगी. टूर्नामेंट में टीम की कमान झारखंड के सिमडेगा की सलीमा टेटे संभालेंगी. सलीमा को हाल ही में प्लेयर ऑफ द ईयर 2023 के लिए प्रतिष्ठित हॉकी इंडिया बलबीर सिंह सीनियर पुरस्कार से सम्मानित किया गया था. टीम की उपकप्तान नवनीत कौर हैं. बता दें कि भारतीय टीम में झारखंड की चार खिलाड़ियों का चयन हुआ है. जिनमें निक्की प्रधान, सलीमा टेटे, संगीता कुमार और दीपिका सोरेंग शामिल हैं. इसे भी पढ़ें -अमित">https://lagatar.in/amit-shah-fake-video-share-case-jharkhand-congresss-ex-handle-suspended-after-notice-to-rajesh-thakur/">अमित

शाह फेक वीडियो शेयर मामला : राजेश ठाकुर को नोटिस के बाद झारखंड कांग्रेस का एक्स हैंडल सस्पेंड

22 मई से शुरू होगा बेल्जियम चरण

बेल्जियम चरण 22 मई को शुरू होगा और 26 मई को समाप्त होगा. जबकि इंग्लैंड चरण 1 जून से शुरू होकर 9 जून तक चलेगा. भारत 22 मई को अर्जेंटीना के खिलाफ अपने अभियान की शुरुआत करते हुए, दोनों चरणों में अर्जेंटीना, बेल्जियम, स्पेन, ग्रेट ब्रिटेन और जर्मनी के खिलाफ दो-दो बार खेलेगा. भारत फिलहाल आठ मैचों में आठ अंक लेकर छठे स्थान पर है.

2017 में सलीमा ने राष्ट्रीय टीम में किया था पदार्पण

सलीमा ने 2017 में बेलारूस के खिलाफ राष्ट्रीय टीम में पदार्पण किया था. 2018 के युवा ओलंपिक खेलों में भारत ने सलीमा की कप्तानी में रजत पदक जीता था. 2021 में वह भारतीय ओलंपिक टीम का हिस्सा थी.

भारतीय टीम

गोलकीपर सविता बिच्छू देवी खारिबाम डिफेंडर निक्की प्रधान उदिता इशिका चौधरी मोनिका ज्योति छत्री महिमा चौधरी मिडफील्डर सलीमा टेटे (कप्तान) वैष्णवी विट्ठल फाल्के नवनीत कौर (उपकप्तान) नेहा ज्योति बलजीत कौर मनीषा चौहान लालरेम्सियामी फॉर्वर्ड मुमताज खान संगीता कुमारी दीपिका शर्मिला देवी प्रीति दुबे वंदना कटारिया सुनेलिता टोप्पो दीपिका सोरेंग इसे भी पढ़ें -विदेश">https://lagatar.in/efforts-will-be-intensified-to-bring-two-most-wanted-people-running-criminal-gangs-in-jharkhand-from-abroad-to-india/">विदेश

से झारखंड में आपराधिक गिरोह चला रहे दो मोस्टवांटेड को भारत लाने की कवायद होगी तेज

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp