Search

कोर्ट खुलने को लेकर हाईकोर्ट एडवोकेट एसोसिएशन ने वकीलों से मांगी राय, रायशुमारी के बाद लिया जाएगा निर्णय

Ranchi: झारखंड स्टेट बार काउंसिल के निर्देश के बाद जिला बार एसोसिएशन एवं अन्य एसोसिएशन कोर्ट खोलने यहां मौजूदा व्यवस्था को जारी रखने के लिए वकीलों से राय मशवरा करने में लग गए हैं. इसी कड़ी में झारखंड हाईकोर्ट एडवोकेट एसोसिएशन ने हाईकोर्ट से संबंधित अधिवक्ताओं से उनका मंतव्य मांगा है. हाईकोर्ट एडवोकेट एसोसिएशन के महासचिव नवीन कुमार ने एक पत्र जारी कर हाईकोर्ट के वकीलों से उनकी लिखित राय मांगी है. एसोसिएशन के सदस्यों पदाधिकारियों और वकीलों की रायशुमारी के बाद इस निर्णय से काउंसिल को अवगत कराया जाएगा, जिसके बाद काउंसिल से हरी झंडी मिलते ही झारखंड हाईकोर्ट में मुकदमों की सुनवाई एक बार फिर शुरू होगी.

बता दें कि फिलहाल झारखंड में अगले 1 और सप्ताह तक किसी भी न्यायालय में अधिवक्ताओं को उपस्थित नहीं होने का निर्देश झारखंड स्टेट बार काउंसिल ने दिया है. झारखंड स्टेट बार काउंसिल ने राज्य भर के वकीलों के लिए यह निर्देश जारी किया है और इसका सख्ती से पालन करने की हिदायत दी गई है. झारखंड स्टेट बार काउंसिल के चेयरमैन राजेंद्र कृष्णा ने कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए न्यायिक कार्य शुरू करने या न्यायिक कार्य से वकीलों को दूर रखने से संबंधित सुझाव काउंसिल के सभी सदस्यों से मांगा था. सभी सदस्यों के सुझाव के बाद यह निर्णय लिया गया है और इस निर्णय से झारखंड के सभी जिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष और महासचिव को सूचित कर दिया गया है.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp