Search

सांसद ढुल्लू के खिलाफ दायर PIL हाईकोर्ट ने की खारिज

Ranchi :  धनबाद से भाजपा सांसद ढुल्लु महतो को शुक्रवार को हाईकोर्ट से बड़ी राहत मिली है. अदालत ने उनके खिलाफ संपत्ति की जांच की मांग को लेकर दाखिल याचिका खारिज कर दी है. प्रार्थी सोमनाथ चटर्जी की ओर से यह जनहित याचिका दायर की गई थी. प्रार्थी सोमनाथ चटर्जी ने अपनी याचिका में कहा है कि ढुल्लू महतो ने चुनाव लड़ते समय संपत्ति की सही जानकारी नहीं दी है. उनके पास कई बेनामी संपत्ति हैं, जिसकी कीमत 675 करोड़ रुपये से ज्यादा है. इसका उल्लेख उन्होंने अपने शपथपत्र में नहीं किया है. लेकिन हाईकोर्ट ने सोमनाथ चटर्जी की याचिका खारिज कर दी. 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp