Ranchi: जमशेदपुर जिला के भुसरगढ़ में पन्ने के अवैध खनन को रोकने के लिए दायर जनहित याचिका पर सुनवाई हुई. सुनवाई के दौरान खनन सचिव और खनन निदेशक कोर्ट के समक्ष उपस्थित हुए. अदालत ने उन्हें अवैध खनन रोकने के लिए जल्द से जल्द कदम उठाने का निर्देश दिया है.
कोर्ट ने खनन विभाग को तीन सप्ताह में यह बताने का निर्देश दिया है कि पन्ना के वैध खनन के लिए विभाग क्या कर रहा है. इस संबंध में हाईकोर्ट ने स्वतः संज्ञान लिया था, जिसे जनहित याचिका में तब्दील कर कोर्ट सुनवाई कर रहा है.
हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस तरलोक सिंह चौहान की बेंच में इस मामले की सुनवाई हुई. सुनवाई के दौरान अदालत ने मौखिक रूप से कहा कि पन्ना एक कीमती रत्न है और इसका अवैध खनन नहीं होना चाहिए, क्योंकि इससे राज्य को राजस्व का नुक्सान होगा.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.



Leave a Comment