Search

आरोपों से जुदा नहीं हैं राज्य सेवा के अफसर, 11 महीने में 11 CO-BDO पर गिरी गाज

Ranchi: राज्य प्रशासनिक सेवा के अफसर भी आरोपों से जुदा नहीं है. जनवरी से लेकर नवंबर तक यानि 11 महीनों के अंदर 11 सीओ और बीडीओ पर गाज गिरी है. इन अफसरों के खिलाफ गंभीर आरोप लगे हैं. किसी पर फर्जी प्रमाण पत्र के जरीए नौकरी पाने का आरोप है. 

 

तो किसी पर पंजी टू में छेड़छाड़ करने, बिल्डरों को मदद पहुंचाने के साथ मनरेगा में अनियमितता बरतने का आरोप है. एक अफसर रूपेश कुमार पर बर्खास्तगी की तलवार लटक रही है. रूपेश कुमार को फर्जी डिग्री के आधार पर नौकरी पाने के आरोप में दो बार निलंबित भी किया जा चुका है.  

 

किस अफसर पर क्या है आरोप, क्या मिला है दंड


रवि किशोर राम (तत्कालीन सीओ, खलारी) 
•    आरोपः पंजी टू में छेड़छाड़
•    दंडः निंदन की सजा

 

गोपी उरांव (तत्कालीन बीडीओ मांडर)
•    आरोपः सिंचाई कूप निर्माण में गड़बड़ी, पांच फीट खुदाई कर छोड़ दिया
•    दंडः दो वेतन वृद्धि पर रोक

 

आलोक कुमार (तत्कालीन सीओ, सोनाहातू)
•    आरोपः पहले से ही जमीन की जमाबंदी होने का तथ्य छिपाया 
•    दंडः एक वेतन वृद्धि पर रोक

 

चंद्रशेखर सिंह (सेवानिवृत) बीडीओ
•    दंडः आजीवन पेंशन रोकने का दंड

 

पूनम कुमारी झा (तत्कालीन उपसमाहर्ता जमशेदपुर)
•    आरोपः नक्शा के अनुरूप निर्माण कार्य नहीं कराकर बिल्डरों को मदद पहुंचाना. स्थानीय लोगों की सुविधा को नजरअंदाज करना
•    दंडः तीन साल तक पेंशन से 10 फीसदी राशि की कटौती

 

राकेश कुमार (तत्कालीन बीडीओ बड़कागांव)
•    आरोपः बड़कागांव में पदस्थापन के दौरान घर में काम करने वाली लड़की से मारपीट. लड़की को आयरन से जलाना
•    दंडः विभागीय कार्यवाही संचालित

 

पारसनाथ यादव (तत्कालीन बीडीओ चतरा)
•    आरोपः रोकड़ पंजी में छेड़छाड़
•    दंडः आजीवन पेंशन से 20 फीसदी राशि की कटौती


बैजनाथ राम (तत्कालीन बीडीओ पालकोट)
•    आरोपः मनरेगा में अनियमितता बरतना
•    दंडः एक साल तक पेंशन से 10 फीसदी राशि की कटौती

 

कृष्ण कन्हैया राजहंस (तत्कालीन सीओ रातू)
•    आरोपः संजीवनी हाउसिंग कंपनी के पक्ष में नामांकरण करना
•    दंडः विभागीय कार्यवाही संचालित

 

अशोक कुमार (तत्कालीन अनुमंडल पदाधिकारी, हजारीबाग सदर)
•    आरोपः पत्नी को जला कर मारना
•    दंडः निलंबित

 

रूपेश कुमार (तत्कीलीन बीडीओ, चिनिया)
•    आरोपः फर्जी प्रमाण पत्र के आधार पर नौकरी पाना, फोर्थ जेपीएससी
•    दंडः निलंबित

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp