Search

वोट चोरी और SIR के विरोध में रामलीला मैदान में 14 दिसंबर को कांग्रेस की रैली

New Delhi :  कांग्रेस वोट चोरी और 12 राज्यों में जारी SIR के विरोध में दिल्ली के रामलीला मैदान में 14 दिसंबर को रैली करने जा रही है.  रैली में राहुल गांधी, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, प्रियंका गांधी सहित अन्य नेता शामिल होंगे. कयास लगाये जा रहे हैं कि रैली में सोनिया गांधी भी मौजूद रह सकती हैं.

 

रैली में इस मुद्दे पर देश भर में चलाये गये हस्ताक्षर अभियान के कागजात भी रखे जायेंगे. रैली के बाद कागजात राष्ट्रपति को सौंपे जायेंगे.  बता दें कि एक दिसंबर से संसद का शीतकालीन सत्र शुरू हो रहा है, जो 19 दिसंबर तक चलेगा. यानी सत्र के बीच ही  कांग्रेस की वोट चोरी, SIR  विरोधी रैली का आयोजन किया जा रहा है.  

 

कांग्रेस ने कहा है कि वह सत्र में भी वोट चोरी और SIR  के मुद्दे पर मोदी सरकार को घेरेगी.  मामला यह है कि कांग्रेस ने बिहार चुनाव में मिली शर्मनाक हार और वोट चोरी के आरोप को लेकर 12 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के प्रभारियों, राज्य इकाई प्रमुखों, कांग्रेस विधायक दल के नेताओं और सचिवों की बैठक बुलाई थी.  

 

बैठक में निर्णय लिया गया था कि दिसंबर में एसआईआर के खिलाफ कांग्रेस रैली करेगी. मोदी सरकार और चुनाव आयोग को कटघरे में खड़ा करेगी. 

 

 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.
 

  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp