Search

प्रधानमंत्री मोदी  साउथ अफ्रीका  रवाना, G20 समिट में शामिल होंगे

New Delhi : प्रधानमंत्री मोदी आज शुक्रवार को जोहान्सबर्ग, साउथ अफ्रीका के लिए रवाना हो गये. पीएम वहां 21-23 नवंबर तक आयोजित होनेवाले 20वें  G20 लीडर्स समिट में शामिल होंगे.  यह ग्लोबल साउथ में होने वाला लगातार चौथा G20 समिट है.

 

G20 सम्मेलन का मेजबान दक्षिण अफ्रीका है. प्रधानमंत्री मोदी दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति सिरिल रामाफोसा के आमंत्रण पर जोहान्सबर्ग जा रहे हैं. पीएम मोदी ने रवाना होने से पूर्व सम्मेलन को  कई मायनों में अहम बताया. याद दिलाया कि भारत में हुए G20 (2023) सम्मेलन में अफ्रीकन यूनियन को G20 की स्थायी सदस्यता दी गय़ी थी  

 

जान लें कि इस साल G20 सम्मेलन की थीम ‘Solidarity, Equality and Sustainability’ (एकजुटता, समानता और स्थिरता) रखी गया है. पीएम मोदी के अनुसार वे इस सम्मेलन में वसुधैव कुटुंबकम की सोच के आधार पर भारत का दृष्टिकोण रखेंगे. 

 

 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.  




 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp