Bhuj : गुजरात के भुज में आज शुक्रवार को BSF का 61वां स्थापना दिवस मनाया गया. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह स्थापना दिवस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए. उन्होंने हरिपर, भुज में BSF के 176वें बटालियन कैंपस में देश की सुरक्षा में शहीद हुए BSF जवानों को श्रद्धांजलि दी और उनके स्मारक पर पुष्पांजलि अर्पित की.
#WATCH | Gujarat: Union Home Minister Amit Shah pays tribute to jawans who laid down their lives in the line of duty, at BSF’s 61st Raising Day event at 176th Battalion Campus, BSF, Haripar, Bhuj. pic.twitter.com/WU2oxtvJwn
— ANI (@ANI) November 21, 2025
"Ek ek ghuspatiye ko chun chun kar bahar nikalenge" Amit Shah says nationwide SIR an exercise to "protect democracy"
— ANI Digital (@ani_digital) November 21, 2025
Read @ANI Story |https://t.co/fmvUDhjSAV#AmitShah #SIR #democracy pic.twitter.com/qoF7L50gzf
भारत-पाकिस्तान युद्ध के बाद 1965 में बीएसएफ की स्थापना की गयी थी. 1965 में बीएसएफ में सुरक्षा बलों की 25 बटालियनों को शामिल किया गया था, बाद में पंजाब, जम्मू और कश्मीर सहित पूर्वोत्तर क्षेत्र में आतंकवाद बढ़ने पर बीएसएफ विस्तार किया गया, खबरों के अनुसार वर्तमान में बीएसएफ में 193 (3 एनडीआरएफ सहित) बटालियन सहित सात बीएसएफ आर्टिलरी रेजिमेंट शामिल हैं.
बीएसएफ की कई बटालियन पाकिस्तान और बांग्लादेश के साथ अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर तैनात रहती हैं. बीएसएफ कश्मीर घाटी में घुसपैठ रोधी भूमिका भी निभा रही है. ओडिशा, मध्यप्रदे, महारा।ट्र , छत्तीसगढ़ आदि राज्यों में नक्सल रोधी अभियान में बीएसएफ शामिल रही है.
याद करें कि इस साल गृह मंत्री अमित शाह ने इसी साल मई में जानकारी दी थी कि 22 अप्रैल को हुए पहलगाम आतंकी हमले के बाद ऑपरेशन सिंदूर के दौरान जम्मू सीमा पर बीएसएफ के जवानों ने 118 से ज़्यादा पाकिस्तानी चौकियों को नष्ट कर दिया था. BSF दुनिया की सबसे बड़ा सीमा सुरक्षा बल है. इसमें 2.7 लाख से अधिक जवान कार्यरत हैं.
गृह मंत्री ने बताया कि 2024 तक कुल 1,992 BSF जवान देश की रक्षा के लिए शहीद हो चुके हैं. 1,330 जवानों को विभिन्न वीरता पुरस्कारों से सम्मानित किया गया है. इनमें 1 महावीर चक्र, 6 कीर्ति चक्र, 13 वीर चक्र, 13 शौर्य चक्र, 56 सेना मेडल और 1,241 पुलिस मेडल शामिल हैं.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.



Leave a Comment