New Delhi : कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने आज शुक्रवार को कहा कि भारत के प्रथम प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू का लेखन सिर्फ इतिहास नहीं है, वे भारत की विकसित चेतना का एक रिकॉर्ड हैं.
Nehru’s writings are not just history, they are a record of India’s evolving conscience.
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) November 21, 2025
For anyone seeking to understand our nation’s democratic journey - its courage, its doubts, its dreams - his words remain a powerful compass.
I’m glad this legacy is now open, searchable,…
राहुल गांधी ने कहा कि देश की लोकतांत्रिक यात्रा को समझने की इच्छा रखने वाले किसी भी व्यक्ति के लिए उनके(नेहरू) शब्द एक शक्तिशाली दिशा सूचक यंत्र बने हुए हैं.
बता दें कि राहुल गांधी ने यह टिप्पणी जवाहरलाल नेहरू के चयनित कार्यों के डिजिटलीकरण के पूरा होने पर की है. जवाहरलाल नेहरू के चयनित कार्य अब 100 खंडों के पूरे सेट के साथ ऑनलाइन उपलब्ध हैं.
इसमें देश के पहले प्रधान मंत्री प जवाहरलाल नेहरू से संबंधित लगभग 35,000 दस्तावेज़ और लगभग 3,000 चित्र शामिल हैं, जो डिजिटलीकृत हैं. इसे निःशुल्क डाउनलोड किया जा सकता है.
राहुल गांधी ने कहा, मुझे खुशी है कि यह विरासत अब सभी के लिए खुल गयी है. यह खोजने योग्य और निःशुल्क है. इसका विस्तार होता रहेगा.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.



Leave a Comment