Lagatar Desk : बिहार में सत्ताधारी एनडीए सरकार लगातार राजद पर परिवारवाद को बढ़ावा देने का आरोप लगाती रही है. लेकिन उपेंद्र कुशवाहा के बेटे दीपक प्रकाश को बिना विधायक बने मंत्री बनाए जाने के बाद अब आरजेडी ने एनडीए पर ही परिवारवाद का आरोप लगाते हुए निशाना साधा है.
आरजेडी ने एक्स पर 10 ऐसे नेताओं की सूची जारी की है, जिनके परिवार के सदस्यों को नई सरकार में मंत्री पद मिला है. पार्टी ने व्यंग्य के लहजे में लिखा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आशीर्वाद से बिहार की राजनीति से परिवारवाद खत्म करके नया बिहार बनाया जाएगा.
लिस्ट में जीतन राम मांझी, शकुनी चौधरी, उपेंद्र कुशवाहा, दिग्विजय सिंह, कैप्टन जय नारायण निषाद सहित कई दिग्गज नेताओं के नाम शामिल हैं.
𝟏. मैं पूर्व मुख्यमंत्री व गया से सांसद और वर्तमान केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी का पुत्र, वर्तमान विधायक ज्योति मांझी का दामाद और वर्तमान विधायक दीपा मांझी का पति संतोष सुमन मांझी!
— Rashtriya Janata Dal (@RJDforIndia) November 20, 2025
𝟐. मैं पूर्व मंत्री शकुनी चौधरी और पूर्व विधायक स्व॰ श्रीमती पार्वती देवी का उपमुख्यमंत्री…
बिना विधायक बने उपेंद्र कुशवाहा के बेटे को मिला मंत्रीपद
20 नवंबर को बिहार में नई सरकार का गठन हुआ, जिसमें नीतीश कुमार ने 10वीं बार मुख्यमंत्री पद की शपथ ली. उनके साथ 26 मंत्रियों ने भी शपथ ग्रहण किया. सबसे अधिक चर्चा जिस नाम को लेकर है, वह है दीपक प्रकाश, जो न तो विधायक हैं और न ही विधान परिषद के सदस्य. इसके बावजूद उन्हें मंत्री बनाया गया है. संविधान के अनुसार उन्हें 6 महीने के भीतर किसी सदन का सदस्य बनना होगा. विपक्ष का आरोप है कि यह निर्णय परिवारवाद और राजनीतिक दबाव का परिणाम है.
कई दिग्गज नेताओं के रिश्तेदारों को मिली जगह
नीतीश कैबिनेट में शामिल कई मंत्री ऐसे हैं, जिनका संबंध पूर्व मुख्यमंत्री, पूर्व केंद्रीय मंत्री या वरिष्ठ नेताओं के परिवारों से है. इनमें पूर्व मुख्यमंत्री व गया से सांसद व केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी के बेटे, पूर्व विधायक ज्योति मांझी के दामाद और विधायक दीपा मांझी के पति संतोष सुमन मांझी और पूर्व मंत्री शकुनी चौधरी और पूर्व विधायक पार्वती देवी के पुत्र सम्राट चौधरी (उपमुख्यमंत्री) शामिल हैं.
नेताओं के परिवार से आने वाले मंत्रियों की पूरी सूची
- दीपक प्रकाश : उपेंद्र कुशवाहा (पूर्व केंद्रीय मंत्री) और विधायक स्नेहलता कुशवाहा के पुत्र
- श्रेयसी सिंह : पूर्व केंद्रीय मंत्री दिग्विजय सिंह और पूर्व सांसद पुतुल कुमारी की बेटी
- रमा निषाद : पूर्व केंद्रीय मंत्री कैप्टन जय नारायण निषाद की पुत्रवधु और पूर्व सांसद अजय निषाद की पत्नी
- विजय चौधरी : पूर्व विधायक जगदीश प्रसाद चौधरी के पुत्र
- अशोक चौधरी : पूर्व मंत्री महावीर चौधरी के पुत्र और समस्तीपुर की सांसद शांभवी चौधरी के पिता
- नितिन नबीन : पूर्व विधायक नवीन किशोर सिन्हा के पुत्र
- सुनील कुमार : पूर्व मंत्री चन्द्रिका राम के बेटे और पूर्व विधायक अनिल कुमार के भाई
- लेसी सिंह : समता पार्टी के पूर्व जिला अध्यक्ष स्व. भूटन सिंह की पत्नी
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें



Leave a Comment