Search

इंडिया टूर से पहले उज्जैन पहुंचे जुबिन नौटियाल, महाकाल की भस्म आरती में हुए शामिल

Lagatar Desk :  बॉलीवुड के मशहूर सिंगर जुबिन नौटियाल ने अपने मल्टी-सिटी इंडिया टूर की शुरुआत से पहले उज्जैन पहुंचे और महाकालेश्वर मंदिर में बाबा महाकाल के दर्शन कर आशीर्वाद लिया. इस दौरान उन्होंने भस्म आरती में भी भाग लिया. आरती के बाद जुबिन ने महादेव का लोकप्रिय भजन ‘शिव कैलाशों के वासी’ गाया, जिससे पूरा मंदिर परिसर भक्तिमय वातावरण में डूब गया.

 

 

बाबा महाकाल से जुबिन का आध्यात्मिक नाता

जुबिन नौटियाल का बाबा महाकाल से विशेष आध्यात्मिक संबंध रहा है. वह इससे पहले भी कई बार उज्जैन आकर दर्शन कर चुके हैं. उनका कहना है कि महाकाल के दरबार में आना उनके लिए सिर्फ धार्मिक रस्म नहीं, बल्कि आत्मिक शांति और शक्ति का अनुभव है. जुबिन ने कई मौकों पर बताया है कि उन्हें मध्यप्रदेश और यहां के लोगों से गहरा स्नेह है. उज्जैन आना उन्हें हमेशा सकारात्मक ऊर्जा से भर देता है.

 

जुबिन की इंडिया टूर 14 दिसंबर से

जुबिन नौटियाल अपने इंडिया टूर की शुरुआत 14 दिसंबर को इंदौर से करेंगे. इसके बाद उनका अगला शो 21 दिसंबर को निर्धारित है. तीसरा शो 26 दिसंबर को कोलकाता में है. इसके बाद मुंबई और कई अन्य शहरों में भी उनके परफॉर्मेंस होने वाले हैं. फैंस देशभर में इस टूर का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.

 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp