Ranchi/Dhanbad: ईडी के अफसरों को घर में घुसने से रोकने के लिए एलबी सिंह ने अपने पालतू कुत्तों को खोल दिया है. कुत्ते एलबी सिंह के आवासीय परिसर में घूम रहे हैं और ईडी के अफसरों को घर में घुसने से रोके हुए हैं. एलबी सिंह घर के अंदर से बाहर नहीं निकल रहा है.
इससे ईडी अधिकारियों का दल समाचार लिखे जाने तक उसके घर में नहीं घुस पाया है. ईडी के अधिकारियों का दल अर्ध सैनिक बलों के साथ घर में घुसने की कोशिश कर रही है. लेकिन ख़तरनाक कुत्तों की वजह से टीम अंदर नहीं घुस पा रही है. ईडी के अधिकारियों के दल ने उसके दूसरे ठिकानों पर छापेमारी शुरू कर चुकी है.
ईडी ने कोयला कारोबारी अनिल गोयल और संजय खेमका को भी शामिल किया है. ईडी ने सीबीआई द्वारा दर्ज प्राथमिकी को ईसीआइआर के रुप में दर्ज कर मामले की जांच शुरू की. हालांकि छापेमारी के दौरान बीसीसीएल के अधिकारियों को शामिल नहीं किया गया है. आज की छापेमारी में इन तीनों कोयला व्यापारियों के ठिकानों को शामिल किया गया है.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.


Leave a Comment