Search

हाईकोर्ट ने की मौखिक टिप्पणी : गांव में हो रहा सिर्फ कागजी विकास, अपराधों को मिल रह बढ़ावा

Ranchi :  झारखण्ड हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस डॉ रविरंजन और जस्टिस सुजीत नारायण प्रसाद की बेंच ने एक मामले की सुनवाई हुई. सुनवाई के दौरान हाईकोर्ट  ने  कहा कि अभी भी लोग आदिम युग में जी रहे हैं, राशन के लिए 8 किलोमीटर पैदल चलना पड़ रहा है. मूलभूत सुविधाओं का घोर अभाव है. यह झालसा की रिपोर्ट है. सिर्फ कागज में योजनाएं होने से विकास हो रहा है यह जरूरी नहीं है. विकास का नहीं पहुंचना अपराध को जन्म देता है. इसे भी पढ़ें -अब">https://lagatar.in/railways-now-launch-new-watchman-namely-drone-to-monitor-its-area/">अब

रेलवे ने अपने क्षेत्र की निगरानी के लिए उतारा नया चौकीदार, नाम है ड्रोन

योजनाओं का लाभ लोगों को नहीं मिल रहा

कोर्ट ने कहा कि हम जंगल से खनिज निकाल रहे हैं. लेकिन वहां रहने वाले लोगों के लिए क्या कर रहे हैं यह सोचने की बात है. झारखंड मैं कई ऐसे इलाके हैं जहां राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का लाभ लोगों को नहीं मिल रहा है. सुदूरवर्ती इलाकों में लोग जंगल की लकड़ियां बेचकर अपना जीवन यापन कर रहे हैं. यह शर्म की बात है. इसे भी पढ़ें -धनबाद:">https://lagatar.in/dhanbad-firing-bombing-taking-place-in-outsourcing-companies-operating-in-colliery-areas/">धनबाद:

कोलियरी क्षेत्रों में संचालित आउटसोर्सिंग कंपनियों में हो रही गोलीबारी व बमबाजी

अगली सुनवाई में समाज कल्याण विभाग के सचिव को भी उपस्थित रहने का निर्देश 

अगली सुनवाई के दौरान समाज कल्याण विभाग के सचिव को भी उपस्थित रहने का निर्देश दिया है. अगली सुनवाई 2 सप्ताह बाद  की जायेगी. राज्य सरकार की तरफ से अपर महाधिवक्ता सचिन कुमार एवं पूर्व अपर महाधिवक्ता मनोज टंडन अमेकस क्यूरी के रूप में अदालत में उपस्थित हुए. इसे भी पढ़ें -त्रिस्तरीय">https://lagatar.in/three-tier-panchayat-elections-zilla-parishad-member-strength-to-increase-in-west-singhbhum-three-additional-panchayats-formed-in-sadar-block/">त्रिस्तरीय

पंचायत चुनाव: पश्चिम सिंहभूम में जिला परिषद सदस्य की संख्या बढ़ेगी, सदर प्रखंड में तीन अतिरिक्त पंचायत बना [wpse_comments_template]    

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp