Search

हाईकोर्ट की सख्ती: MP-MLA के खिलाफ दर्ज आपराधिक मामलों की सुनवाई में तेजी लाने का निर्देश

Ranchi: झारखंड हाईकोर्ट ने राज्य में सांसदों और विधायकों के खिलाफ दर्ज आपराधिक मामलों की सुनवाई में देरी पर चिंता जताई है. कोर्ट ने सीबीआई को स्टेटस रिपोर्ट दाखिल करने का निर्देश देते हुए मामले की अगली सुनवाई 17 जून निर्धारित की है. वहीं कोर्ट ने कोर्ट ने मौखिक कहा है कि सीबीआई एमपी-एमएलए के लंबित केस के जल्द निष्पादन को लेकर गंभीर नहीं है. इसे भी पढ़ें -पटना">https://lagatar.in/chaos-after-cms-program-people-surrounded-dm-for-giving-the-park-to-a-private-school/">पटना

: CM नीतीश के कार्यक्रम में हंगामा, पार्क को निजी स्कूल को देने पर लोगों का फूटा गुस्सा
कोर्ट की चिंता - एमपी-एमएलए के खिलाफ दर्ज आपराधिक मामलों में आरोप पत्र दायर होने के बाद आरोप गठन में 6 साल तक लग जाते हैं. - ट्रायल पूरा होने में कई वर्ष लग जाते हैं, जिससे गवाहों में डर का माहौल बना रहता है. - सीबीआई जैसी संस्था गवाहों को जल्द लाने में असफल साबित हो रही है. सीबीआई की स्थिति - राज्य में एमपी-एमएलए के 12 आपराधिक मामले लंबित हैं, जिनमें रांची सिविल कोर्ट में 9 मामले और धनबाद कोर्ट में 3 मामले शामिल हैं. - सीबीआई ने बताया कि ऑर्डर शीट का अध्ययन करने के बाद ट्रायल पूरा होने में देरी के कारणों की जानकारी दी जाएगी. इसे भी पढ़ें -1st">https://lagatar.in/1st-jpsc-scam-six-accused-surrender-in-cbi-court-fill-bail-bond/">1st

JPSC घोटाला : छह आरोपियों ने CBI कोर्ट में किया सरेंडर, बेल बॉन्ड भी भरे

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp