Bokaro: कोविड-19 महामारी की थर्ड-वेब की आशंका और इससे संबंधित तैयारियों को लेकर आज एक उच्चस्तरीय बैठक हुई. जिसमें जिले में व्याप्त बिजली संकट एवं उसके निराकरण के संबंध में बोकारो उपायुक्त कार्यालय के सभागार में एक अहम बैठक बुलाई गई. बैठक में सभी अधिकारियों के अलावे जिले के सभी विधायक एवं सांसद भी उपस्थित रहे. बैठक को संबोधित करते हुए उपायुक्त राजेश सिंह ने कहा कि थर्ड-वेब की तैयारी को लेकर हम काफी सतर्क हैं. और अधिकारियों एवं कर्मचारियों को भी आवश्यक निर्देश जारी किए गए हैं. उन्होंने स्पष्ट कहा कि पर्याप्त बिजली आपूर्ति नहीं होने के कारण ही विद्युत की समस्या उत्पन्न हुई है. बोकारो चास में 60 से 70 मेगावाट बिजली की आवश्यकता है, लेकिन यहां 30 मेगावाट बिजली मिल रही है. इसके लिए बातचीत कर इसका भी समाधान निकाला जायेगा. उन्होंने कहा कि फुदनीडीह पावर ग्रिड 2 दिन में शुरू हो जाएगा. बाकी के दो ग्रिड को भी शीघ्र चालू किया जाएगा.
देखिए वीडियो-
इसे भी पढ़ें- सीएम हेमंत सोरेन ने सौ बेड के कोविड अस्पताल का ऑनलाइन किया उद्घाटन
जिला प्रशासन और शासन के बीच उच्चस्तरीय बैठक
बोकारो विधायक बिरंची नारायण ने कहा कि जिला प्रशासन ने सकारात्मक कदम उठाया है. वहीं बेरमो विधायक जय मंगल सिंह ने कहा कि सरकार एवं जिला प्रशासन थर्ड-वेब के लिए तैयार है. इसके लिए हम आवश्यक कदम भी उठा रहे हैं. जबकि गोमिया विधायक लंबोदर महतो ने कहा कि जिला प्रशासन ने सकारात्मक जवाब दिया है. उम्मीद है कि समस्याओं का समाधान जल्द ही किया जाएगा. वहीं चंदनकियारी विधायक अमर कुमार बाउरी ने कहा की सरकार और जिला प्रशासन ने आश्वासन दिया है की बिजली की समस्या शीघ्र ही दूर की जाएगी. जबकि थर्ड-वेब के लिए भी जिला प्रशासन ने व्यापक तैयारी कर ली है. इसके लिए जिला प्रशासन द्वारा अधिकारियों को भी आवश्यक निर्देश दिए गए हैं.
इसे भी पढ़ें- कार्यक्रम में नहीं बुलाया तो नाराज विधायक ने दिया धरना