Search

तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर पोल से टकराई, तीन लोग घायल, एक की हालत गंभीर

Dhanbad: जिले के झरिया थाना क्षेत्र अंतर्गत ऐना इस्लामपुर के पास आज रफ्तार का कहर देखने को मिला है. यहां रविवार को धनबाद से झरिया की ओर जा रही तेज रफ्तार टाटा इंडिगो कार एक पोल से टकरा गई. इस हादसे में तीन लोग घायल हुए हैं. जिसमें एक व्यक्ति की हालत गंभीर बताई जा रही है. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि उसकी आवाज सुनकर आसपास के लोग वहां इकठ्ठा हो गए. और दुर्घटना की जानकारी पास के झरिया थाने को दी. इधर सूचना मिलते ही झरिया थाना की पुलिस घटना स्थल पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से सभी घायलों को पास के अस्पातल भिजवा दिया गया.

तेज रफ्तार का कहर, पोल से टकराई कार

फिलहाल झरिया पुलिस कार को जब्त कर थाने ले गई है. और घायलों  के प्राथमिक उपचार के बाद आगे की कार्रवाई में जुट गई है. स्थानीय लोगों की मानें तो धनबाद से टाटा इंडिगो कार तेज रफ्तार में झरिया की ओर जा रही थी. जिस जगह हादसा हुआ उस जगह पर मोड़ भी था. लिहाजा चालक का रफ्तार पर नियंत्रण नहीं रहा और गाड़ी मोड़ नहीं पाया. जिसके कारण कार सड़क किनारे के पोल से जा टकराई.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp