- बिहार में नियुक्ति पत्र वितरण के दौरान महिला डॉक्टर का हिजाब हटाने का आरोप
Ranchi : बिहार के सीएम नीतीश कुमार के खिलाफ रांची के इटकी थाने में एक लिखित शिकायत दर्ज की गई है. यह शिकायत नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम के दौरान एक महिला डॉक्टर का हिजाब कथित रूप से हटाने के मामले से संबंधित है. यह शिकायत सामाजिक कार्यकर्ता मो. मुर्तजा आलम नाम के व्यक्ति ने कराई है.
थाने में दर्ज शिकायत में कहा गया है, कि बिहार के सीएम नीतीश कुमार के द्वारा नियुक्ति पत्र वितरण के दौरान हिजाब खींचा जाना अब सार्वजनिक डोमेन का विषय बन चुका है.
शिकायतकर्ता ने सीएम के इस कृत्य को आपत्तिजनक बताते हुए कहा है कि धार्मिक परिधान के साथ सार्वजनिक मंच पर किया गया ऐसा व्यवहार न केवल आपत्तिजनक है, बल्कि महिला की गरिमा, लज्जा और शारीरिक स्वायत्तता पर प्रत्यक्ष आघात करना है.
लिखित शिकायत में पुलिस से मामले की गंभीरता से जांच कर कार्रवाई करने की मांग की गई है. यह पूरा मामला बीते सोमवार का है, जब सीएम नीतीश कुमार आयुष डॉक्टरों को नियुक्ति पत्र वितरित कर रहे थे.
सीएम ने महिला डॉक्टर नुसरत को पहले तो नियुक्ति पत्र दिया. इसके बाद वह महिला डॉक्टर को देखने लगे. महिला ने भी सीएम को देखकर मुस्कुराया. सीएम ने महिला डॉक्टर के हिजाब की ओर इशारा करते हुए पूछा, ये क्या है जी महिला डॉक्टर ने जवाब दिया, हिजाब है सर.
इसके बाद सीएम ने कहा, हटाइए इसे. रिपोर्ट के अनुसार, मुख्यमंत्री ने इसके बाद खुद अपने हाथ से महिला का हिजाब हटा दिया. यह घटना सार्वजनिक मंच पर हुई थी, जिसके बाद अब इस पर विवाद खड़ा हो गया है और कानूनी कार्रवाई की मांग की जा रही है.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.



Leave a Comment