Shambhu Kumar
Chakradharpur : सिंहभूम की सांसद जोबा माझी ने गुरुवार को नई दिल्ली में केंद्रीय सड़क, परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी से मुलाकात कीं. सांसद ने चक्रधरपुर-राउरकेला एनएच-320 के चौड़ीकरण व सुदृढ़ीकरण की मांग को लेकर मंत्री को पत्र सौंपा. उन्होंने केंद्रीय मंत्री को अपने संसदीय क्षेत्र से गुजरने वाले एनएच 320-डी की ओर ध्यान आकृष्ट कराते हुए बताया कि करीब 106 किलोमीटर लंबी यह सड़क झारखंड के चक्रधरपुर को ओडिशा के राउरकेला से जोड़ती है. यह अत्यंत महत्वपूर्ण अंतरराज्यीय मार्ग है. वर्तमान में यह सड़क कई स्थानों पर काफी संकीर्ण है. तीखे मोड़ों के कारण यहां आए दिन दुर्घटनाएं होती रहती हैं.
उन्होंने कहा कि इस सड़क पर खासकर सोनुवा, गोइलकेरा, पोसैता व मनोहरपुर जैसे घनी आबादी वाले बाजारी क्षेत्रों में घंटों जाम की स्थिति रहती है, जिससे आम जनता व भारी वाहनों का आवागमन बाधित होता है. जोबा माझी ने मंत्री से जनहित और क्षेत्र के विकास को देखते हुए एनएच 320-डी का प्राथमिकता के आधार पर चौड़ीकरण व सुदृढ़ीकरण कराने का अनुरोध किया. साथ ही सोनुवा, गोइलकेरा, पोसैता व मनोहरपुर में यातायात सुगम बनाने के लिए फ्लाईओवर या बाइपास रोड स्वीकृत करने की मांग की.
https://lagatar.in/jbvnls-certificate-case-involves-rs-48894-crore
सांसद ने कहा कि इस परियोजना के पूर्ण होने से दो प्रमुख औद्योगिक शहरों टाटानगर और राउरकेला के बीच की कनेक्टिविटी बेहतर होगी और बीजू एक्सप्रेस-वे से जुड़ने पर इस पूरे जनजातीय क्षेत्र में आर्थिक विकास के नए द्वार खुलेंगे.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.


Leave a Comment