Search

भारतीय क्रिकेटर रेणुका सिंह को 1 करोड़ का पुरस्कार देगी हिमाचल सरकार : CM सुक्खू

Himachal Pradesh : हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने भारतीय महिला क्रिकेट टीम को वर्ल्ड कप जीतने पर बधाई दी है. महिला क्रिकेट विश्व कप में भारत की जीत में अहम योगदान देने वाली भारतीय तेज गेंदबाज एवं हिमाचल की बेटी रेणुका सिंह ठाकुर को सरकार पुरस्कार के तौर पर एक करोड़ रुपये देगी.

 

मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने सोमवार को यह घोषणा की. सीएम ने कहा कि रोहड़ू की बेटी रेणुका ठाकुर ने वो सपना पूरा कर दिखाया, जो हर पहाड़ की बेटी देखती है.  संघर्षों से जीतकर वर्ल्ड कप विजेता टीम का हिस्सा बनना, यह देश और हिमाचल का गौरव है.

 
रेणुका ने दिखाया कि जुनून और विश्वास से हर मुकाम हासिल किया जा सकता है. सीएम ने रेणुका, उनकी मां और उनके परिवार को इस उपलिब्ध के लिए बधाई दी. सीएम ने कहा कि रेणुका के स्वर्गीय पिता को नमन, जिनकी प्रेरणा आज पूरे हिमाचल का अभिमान बनी है.

 

मुख्यमंत्री सुक्खू ने रेणुका सिंह से फोन पर बात की. साथ ही भारतीय महिला क्रिकेट टीम को विश्व कप जीतने पर बधाई दी.  मुख्यमंत्री ने रेणुका के विश्व कप में प्रदर्शन को भी सराहा.

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp