Dhanbad : असम के मुख्यमंत्री सह झारखंड भाजपा के चुनाव सह प्रभारी हिमंता बिस्व सरमा ने कहा कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी हिंदुओं को बांटना चाहते हैं. लेकिन भाजपा उनके मंसूबों को सफल नहीं होने देगी. हिमंता शनिवार को धनबाद विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी राज सिन्हा के समर्थन में जनसभा को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने हेमंत सरकार पर निशाना साधते हए कि इस सरकार ने मुसलमानों को नमाज पढ़ने के लिए झारखंड विधानसभा में कमरा आवंटित कर दिया. ऐसे में हनुमान चालीसा पढ़ने के लिए भी जगह होनी चाहिए. उन्होंने संताल परगना में कुछ जगहों पर स्कूलों में शुक्रवार को छुट्टी का मुद्दा भी उठाया. कहा कि स्कूलों में छुट्टी शुक्रवार को नहीं, मंगलवार को मिलनी चाहिए. वहीं, कांग्रेस नेता आलमगीर आलम व इरफान अंसारी को सेवा के लिए गंगा में भेजने की बात कही. हिमंता ने जनता से युवाओं के बेहतर भविष्य के लिए झारखंड में भाजपा की सरकार बनाने की अपील की.
यह भी पढ़ें : एमएलए दिनेश मरांडी 6 साल के लिए झामुमो से निष्कासित
Leave a Reply