Jamshedpur : सामाजिक-धार्मिक संस्था हिन्द सेवा समिति की बैठक मानगो बस स्टैंड स्थित कार्यालय में हुई. इसमें छठ पर्व में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी सेवा सहायता शिविर लगाने का निर्णय लिया गया. संस्था के महामंत्री शंभु मुखी डुंगरी ने कहा कि लोक आस्था का महापर्व छठ पूजा में संस्था की ओर से सेवा सहायता शिविर लगाया जाता है. इस वर्ष भी भुइयांडीह मानगो बस स्टैंड स्थित पांडेय घाट नदी तट की संस्था द्वारा सफाई कराई जाएगी. ब्लिचींग पाउडर का छिड़काव के साथ ही बिजली से सजावट की जाएगी. इससे छठ व्रतियों को किसी तरह की कोई दिक्कत नहीं होगी. इसे भी पढ़ें : पटना">https://lagatar.in/patna-in-beur-jail-13-female-and-nine-male-prisoners-will-perform-chhath-festival-the-jail-administration-has-arranged/">पटना
: बेऊर जेल में 13 महिला और नौ पुरूष कैदी करेंगे छठ पर्व, जेल प्रशासन ने की व्यवस्था हिन्द सेवा समिति सामाजिक-धार्मिक दायित्व का निर्वहन 30 बर्षों से निरंतर कर रही है. बैठक में संस्था के अध्यक्ष अशोक पांडेय, वरिष्ठ उपाध्यक्ष उमेश पांडेय, दिनेश कालिंदी, डॉ. पवन पांडेय, मंटु सिंह, कोषाध्यक्ष विकास यादव, ओमियो ओझा, संतोष कुमार, सतीश मुखी, सोमनाथ पाल, सिकन्दर आलडा, संजय दुबे, राकेश पांडे, संजीव, श्रीकान्त मिश्रा, षष्ठी दास, बबलू मंडल, मो. नसीम, शैकत, आनंद शुक्ला, उमलेश पांडेय, कृष्णा दत्ता आदि मौजूद थे. [wpse_comments_template]
हिन्द सेवा समिति छठव्रतियों की सहायता के लिए भुइयांडीह पांडेय घाट पर लगाएगा सेवा शिविर

Leave a Comment