में दुर्गा पूजा के दौरान भारी बारिश की संभावना, इन जिलों के लिए अलर्ट
अनुराग मिश्रा फिल्म में निगेटिव किरदार में नजर आएंगे
यारियां फिल्म से चर्चा में आए देव शर्मा और रोजा टीवी सीरियल की मशहूर अभिनेत्री स्मृति कश्यप इस फिल्म में मुख्य भूमिका में है. हजारीबाग के अनुराग मिश्रा इस फिल्म में निगेटिव किरदार निभाते नजर आएंगे. फिल्म के निर्देशक राजेश हरिवंश मिश्रा और इसकी कहानी एसके सचिन ने लिखी है. सोनू निगम, पलक मुछाल, दीपाली सहाय, मेघा श्रीराम डाल्टन और राहुल पांडेय ने इस फिल्म में अपनी आवाज दी है. हजारीबाग के कलाकारों ने भी इस फिल्म में जबरदस्त अभिनय किया है. हजारीबाग के कलाकारों में रिचा कालरा, अनुराग मिश्रा, अभिमन्यु कुमार, रोहित वर्मा, सीमा मोदी, रूपाली, निधि सहित अन्य कलाकारों का नाम शामिल है. फिल्म का आइटम सॉन्ग छोड़कर बाकी पूरी फिल्म झारखंड के विभिन्न लोकेशंस पर फिल्माए गए हैं. आइटम सॉन्ग मुंबई के एक मशहूर स्टूडियो में शूट हुआ है. इस फिल्म की शूटिंग हजारीबाग, कोडरमा, चतरा, रांची और टंडवा में हुई है. इसे भी पढ़ें : रांची:">https://lagatar.in/ranchi-no-action-taken-against-accused-of-sexual-harassment-minor-attempted-suicide/">रांची:सेक्सुअल हैरेसमेंट के आरोपी पर नहीं हुई कार्रवाई, नाबालिग ने किया आत्महत्या का प्रयास
स्थानीय कलाकारों को भी मौका
इसमें स्थानीय कलाकारों को भी भरपूर मौका दिया गया. हजारीबाग के विद्या सिनेमा घर में यह फिल्म 7 अक्टूबर को लगेगी. इस फिल्म के माध्यम से झारखंड के ऐतिहासिक स्थलों को दिखाया गया है और कला के क्षेत्र में रुचि रखने वाले कलाकारों को रोजगार का अवसर प्रदान किया गया है. फिल्म पूरी तरह पारिवारिक और मनोरंजक है. इसे भी पढ़ें : मोरहाबादी">https://lagatar.in/70-feet-of-ravana-chhau-paika-and-fireworks-will-be-the-attraction-in-morabadi/">मोरहाबादीमें 70 फीट का रावणः छऊ, पाइका और आतिशबाजी होगा आकर्षण

Leave a Comment