Kolkata : बांग्लादेश में अल्पसंख्यक हिंदुओं पर लगातार हो रहे हमलों के विरोध में देश भर में प्रदर्शन हो रहे हैं, खास कर प बंगाल में हिंदू संगठन हर दिन विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं.
आज शुक्रवार को हिंदू संहति संगठन के कार्यकर्ताओं ने बांग्लादेश के उप उच्चायोग कार्यालय तक रैली निकाली. खबर है कि हिंदू संहति के तीन सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल ने उप उच्चायोग के एक वरिष्ठ अधिकारी से मुलाकात की और छह सूत्री मांगपत्र सौंपा.
विधान सभा में नेता विपक्ष (भाजपा) शुभेंदु अधिकारी ने भी आज शुक्रवार को पांच सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल के साथ कोलकाता स्थित बांग्लादेश उप उच्चायोग के वरिष्ठ अधिकारियों से मुलाकात की. भाजपा नेता ने पड़ोसी देश में अल्पसंख्यकों, खासकर हिंदुओं पर हो रहे अत्याचारों को तत्काल रोकने की मांग की.
हिंदू संहति के ज्ञापन में दीपू चंद्र दास की भीड़ द्वारा पीट-पीटकर हत्या में शामिल लोगों को कड़ी से कड़ी सजा देने की मांग की गयी है. इसके अलावा बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों और उनके धार्मिक संस्थानों की सुरक्षा सुनिश्चित करने की मांग भी की गयी है,
इससे पहले रैली उत्तरी कोलकाता स्थित सियालदह स्टेशन से शुरू हुई, जो बेकबागान में उप उच्चायोग के कार्यालय की ओर बढ़ी. रैली में शामिल प्रदर्शनकारी बांग्लादेश मे हिंदुओं पर अत्याचारों के खिलाफ नारेबाजी कर रहे थे.
प्रदर्शनकारियों ने कहा कि वे बांग्लादेश में हिंदुओं को सुरक्षा प्रदान करने और अल्पसंख्यकों के खिलाफ हिंसा करने वालों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की मांगों को लेकर उप उच्चायोग ज्ञापन सौंपेंगे.
प्रशासन ने प्रदर्शनकारियों को उप उच्चायोग कार्यालय तक पहुंचने से रोकने के भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की थी.बैरिकेड्स लगाये गये थे.
पुलिस ने उप उच्चायोग कार्यालय से कुछ सौ मीटर पहले प्रदर्शनकारियों को रोक दिया. इस पर उनकी पुलिस के साथ झड़प हुई. प्रदर्शनकारियों को एजेसी बोस रोड जाम कर दिया और धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया.
उन्होंने कहा, हम किसी भी हाल में आज बांग्लादेश के उप उच्चायोग को ज्ञापन सौंपेंगे. बाद में हिंदू संहति के तीन सदस्यों को उप उच्चायोग कार्यालय में जाने की अनुमति दी गयी.
खबर है कि विपक्ष के नेता और भाजपा नेता शुभेंदु अधिकारी भी हिंदू संगठनों के नेताओं के साथ उप उच्चायुक्त कार्यालय गये.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.



Leave a Comment