Search

नक्सलियों के विरुद्ध ऐतिहासिक सफलता: DGP व CRPF आईजी बोले- एक करोड़ के इनामी समेत 17 नक्सली ढेर

Ranchi: झारखंड में नक्सलवाद के खिलाफ सुरक्षा बलों ने अब तक की सबसे बड़ी और निर्णायक कार्रवाई को अंजाम दिया है. चाईबासा के कोल्हान और सारंडा क्षेत्र में हुए भीषण मुठभेड़ में सुरक्षा बलों ने भाकपा माओवादी के शीर्ष नेताओं सहित कुल 17 नक्सलियों को मार गिराया है. इसे लेकर शनिवार को डीजीपी तदाशा मिश्रा और सीआरपीएफ के आईजी साकेत सिंह ने संयुक्त रूप से प्रेस कॉन्फ्रेंस कर यह जानकारी दी. 


इस दौरान आईजी अभियान माइकल राज एस, झारखंड जगुआर के आईजी अनूप बिरथरे, डीआईजी इंद्रजीत महथा, डीआईजी अनुरंजन केरकेट्टा, एसपी अमित रेणु समेत कई अधिकारी उपस्थित थे.

 

खुफिया सूचना पर शुरू हुआ विशेष ऑपरेशन 


झारखंड पुलिस और सीआरपीएफ के अधिकारियों को सटीक सूचना मिली थी कि शीर्ष नक्सली अनल और अनमोल अपने दस्ते के साथ छोटानागरा थाना क्षेत्र के कुमडीह और बहदा गांव के जंगलों में किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में हैं. इस सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए झारखंड पुलिस, कोबरा 209 BN और सीआरपीएफ की एक संयुक्त टीम का गठन किया गया.

 

 दो दिनों तक चली भीषण मुठभेड़ 


22 और 23 जनवरी को वनग्राम कुमडीह के दुर्गम पहाड़ी क्षेत्रों में सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच आमना-सामना हुआ. नक्सलियों ने खुद को घिरता देख सुरक्षा बलों पर अंधाधुंध गोलीबारी शुरू कर दी. जवाबी कार्रवाई में सुरक्षा बलों ने साहस का परिचय दिया. मुठभेड़ के बाद चलाए गए सर्च ऑपरेशन में अब तक 17 नक्सलियों के शव बरामद किए गए हैं.

 

मारे गए मुख्य नक्सलियों का विवरण 

 

- सेंट्रल कमिटी मेंबर 2.35 करोड़ इनामी पतिराम मांझी 149 कांड में शामिल था.

- 90 लाख का इनामी अनमोल उर्फ सुशांत भी 149 कांड में शामिल था.

- 62 लाख रुपया का इनामी अमित मुंडा 96 कांड में शामिल था.

- पांच लाख इनामी पिन्टु लोहरा 47 कांड में शामिल था.

- 32 लाख रुपया का इनामी रापा उर्फ पावेल 24 कांड में शामिल था.

- पांच लाख रुपया का इनामी लालजीत.

- पांच लाख रुपया का इनामी समीर सोरेन आठ कांड में शामिल था.

- एक लाख रुपया का इनामी सूरजमुनि 11 कांड में शामिल थी. 

- राजेश मुंडा, 14 कांड में शामिल.

- बुलबुल अलदा, आठ कांड में शामिल.

- बबीता 16 कांड में शामिल.

- पूर्णिमा, 5 कांड में शामिल.

- जोंगा, एक कांड में शामिल.

- सोमवारी पूर्ति, चार कांड में शामिल.

- सोमा होनहना.

- मुक्ति होनहना.

- सरिता.

 

हथियारों का जखीरा बरामद 


मुठभेड़ स्थल से सुरक्षा बलों ने भारी मात्रा में आधुनिक हथियार और गोला-बारूद बरामद किया है, जिनमें चार एके 47 रायफल, चार इंसास रायफल, तीन एसएलआर, तीन राइफल,सैकड़ों कारतूस और दैनिक उपयोग की अन्य सामग्रियां बरामद हुआ.

 

 नक्सलवाद के अंत की ओर बढ़ते कदम 

 

पिछले तीन वर्षों में चाईबासा में सीआरपीएफ और झारखंड पुलिस ने नक्सल उन्मूलन की दिशा में कड़ा रुख अपनाया है. आंकड़ों के अनुसार, इस दौरान 183 नक्सलियों की गिरफ्तारी की गई. कुल 28 नक्सली मुठभेड़ में मारे गए.

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp