Search

खूंटी में शुरू हुआ हॉकी फॉर हर अभियान, आदिवासी बेटियों को सशक्त बनाने की पहल

Khunti : बाल दिवस के अवसर पर बिरसा कॉलेज हॉकी ग्राउंड, खूंटी में हॉकी फॉर हर कार्यक्रम का औपचारिक शुभारंभ किया गया. यह पहल चाइल्ड राइट्स एंड यू (CRY) द्वारा गार्डन रीच शिपबिल्डर्स एंड इंजीनियर्स लिमिटेड (GRSE) के सहयोग से शुरू की गई है. कार्यक्रम का उद्देश्य आदिवासी किशोरियों के खेल कौशल, आत्मविश्वास और नेतृत्व क्षमता को मजबूत करना है.

 

शुभारंभ समारोह में GRSE और CRY के वरिष्ठ अधिकारी, जिला प्रशासन के प्रतिनिधि, जिला हॉकी संघ के पदाधिकारी और परियोजना से जुड़ी सौ से अधिक उत्साही बालिकाएं शामिल हुईं.हॉकी फॉर हर की पहल अगस्त में शुरू की गई थी. इसके तहत खूंटी जिला के दो प्रखंडों के दूरस्थ गांवों की 100 किशोरियों को हॉकी किट प्रदान किया गया है.

 

ये सभी खिलाड़ी रोज तीन प्रशिक्षित कोचों की देखरेख में अभ्यास कर रही हैं. कोचों के अनुसार, लड़कियां बेहद प्रतिभाशाली और सीखने की प्रबल इच्छा रखती हैं और नियमित प्रशिक्षण से उनके प्रदर्शन में निरंतर सुधार की संभावना है.

 

मुख्य अतिथि कमोडोर पी. आर. हरी ने कहा एक लड़की को सशक्त करना, एक परिवार को मजबूत करना है. हॉकी फॉर हर सिर्फ खेल कार्यक्रम नहीं, बल्कि अनुशासन, आत्मविश्वास और नेतृत्व विकसित करने का आंदोलन है.

 

CRY की ईस्ट रीजनल डायरेक्टर त्रिना चक्रवर्ती ने कहा, जब लड़कियां खेलती हैं, वे नेतृत्व सीखती हैं. यह पहल सिर्फ खेल तक सीमित नहीं, बल्कि उनके सपनों और अधिकारों को मजबूती देने का प्रयास है.


जिला हॉकी संघ, खूंटी के सचिव दशरथ महतो ने कहा कि खूंटी की हॉकी से ऐतिहासिक पहचान रही है. दूरस्थ गांवों की लड़कियों को गहरी लगन से खेलते देखना प्रेरणादायक है. सही प्रशिक्षण मिले तो वे राज्य का प्रतिनिधित्व भी कर सकती हैं.

 

यह पहल हॉकी प्रशिक्षण के साथ जीवन कौशल, मेंटरशिप और सामुदायिक सहभागिता को भी बढ़ावा देती है, ताकि प्रतिभागी लड़कियों में अनुशासन, टीमवर्क और आत्मविश्वास जैसे गुण विकसित हो सकें.

 

 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp