Search

17 अगस्त से झारखंड में हॉकी का धमाल, 1152 खिलाड़ी उतरेंगे मैदान में

Ranchi : झारखंड में हॉकी का रोमांच फिर लौटने वाला है. 17 से 19 अगस्त तक राज्यस्तरीय जवाहरलाल नेहरू हॉकी प्रतियोगिता 2025-26 का आयोजन होने जा रहा है. इसके लिए सारी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं और आज हुई अहम बैठक में इंतजामों की समीक्षा भी कर ली गई.

 

इस प्रतियोगिता में अंडर-15 बालक, अंडर-17 बालिका और अंडर-17 बालक वर्ग के मैच होंगे. हर जिले से 16 खिलाड़ी, 1 कोच और 1 मैनेजर शामिल होंगे. यानी कुल मिलाकर 1152 खिलाड़ी, 24 कोच और 24 टीम मैनेजर हिस्सा लेंगे. मैच लीग-कम-नॉकआउट फॉर्मेट में होंगे और नियम जवाहरलाल नेहरू हॉकी टूर्नामेंट सोसाइटी के अनुसार रहेंगे.

 

बैठक में आयोजन सचिव धीरसेन सोरेंग ने साफ निर्देश दिए कि खिलाड़ियों के लिए भोजन, स्वास्थ्य और ठहरने का बेहतरीन इंतजाम हो,  ताकि किसी को कोई दिक्कत न हो. उनका कहना था कि इस प्रतियोगिता का मकसद सिर्फ जीतना नहीं, बल्कि हॉकी को बढ़ावा देना और बच्चों में खेल भावना को मजबूत करना भी है.

 

जिला स्तरीय मुकाबले पिछले महीने ही पूरे हो चुके हैं. वहां से विजेता बनी टीमें अब राज्य स्तर पर भिड़ेंगी. यहां हर वर्ग की विजेता टीम को राष्ट्रीय प्रतियोगिता में झारखंड का प्रतिनिधित्व करने का मौका मिलेगा. नेशनल टूर्नामेंट से पहले विजेता टीमों के लिए 21 दिन का स्पेशल ट्रेनिंग कैंप भी होगा.

 

झारखंड का इस प्रतियोगिता में इतिहास भी कमाल का है-  अब तक 10  बार नेशनल चैंपियन बन चुका है. आखिरी बार 2023 में मिजोरम में आयोजित प्रतियोगिता में सीएम स्कूल ऑफ एक्सीलेंस, बरियातू की अंडर-17 बालिका टीम ने झारखंड को जीत दिलाई थी. इस बार भी स्कूली शिक्षा विभाग को उम्मीद है कि अक्टूबर में दिल्ली में होने वाले नेशनल टूर्नामेंट में झारखंड फिर से जीत का  परचम  लहराएगा.

 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp