Lagatar desk : रैपर हनी सिंह का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वह दिल्ली की ठंड को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी करते नजर आ रहे हैं.इस वीडियो के सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर उनकी कड़ी आलोचना हो रही है. कई फैंस भी उनके बयान से नाराज दिखाई दे रहे हैं.
दिल्ली कॉन्सर्ट के दौरान दिया विवादित बयान
हनी सिंह अक्सर अपने बयानों और गानों को लेकर सुर्खियों में रहते हैं. इस बार वह दिल्ली में आयोजित एक कॉन्सर्ट के दौरान दिए गए बयान की वजह से विवादों में घिर गए हैं.दरअसल, 14 जनवरी को नानकू और करुण के दिल्ली कॉन्सर्ट में शामिल हुए हनी सिंह ने स्टेज पर दर्शकों से बातचीत के दौरान दिल्ली की ठंड को लेकर अभद्र टिप्पणी कर दी, जिसका वीडियो अब इंटरनेट पर वायरल हो रहा है.
सोशल मीडिया पर लोगों का गुस्सा
वीडियो वायरल होने के बाद सोशल मीडिया यूजर्स ने हनी सिंह को जमकर ट्रोल करना शुरू कर दिया. कई लोगों ने उनके बयान को घटिया, गैर-जिम्मेदाराना और शर्मनाक बताया.एक यूजर ने लिखा, फेम में बने रहने के लिए कुछ भी बोल देना ठीक नहीं.वहीं दूसरे ने कहा, मैं फैन हूं, लेकिन यह बयान बिल्कुल गलत है.कई यूजर्स ने यह भी सवाल उठाया कि एक लोकप्रिय कलाकार को मंच से बोलते वक्त जिम्मेदारी दिखानी चाहिए.
पहले भी विवादों में रहे हैं हनी सिंह
यह पहली बार नहीं है जब हनी सिंह किसी बयान या गाने को लेकर विवादों में आए हों. हाल ही में उनके गाने ‘नागन’ को लेकर भी शिकायत दर्ज कराई गई थी.बीजेपी के एक नेता ने इस गाने में अश्लीलता और आपत्तिजनक दृश्य दिखाने का आरोप लगाते हुए डीजीपी से शिकायत की थी. शिकायत में गाने को यूट्यूब से हटाने और सिंगर के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग भी की गई थी.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें



Leave a Comment