Lagatar desk : मैरी कॉम की निजी जिंदगी इन दिनों सुर्खियों में बनी हुई है. हाल ही में दिग्गज भारतीय मुक्केबाज और लंदन ओलंपिक की कांस्य पदक विजेता एमसी मैरी कॉम इंडिया टीवी के लोकप्रिय शो ‘आप की अदालत’ में बतौर मेहमान नजर आई, जहां उन्होंने अपनी जिंदगी से जुड़े कई अहम मुद्दों पर खुलकर बात की.
शो के दौरान रजत शर्मा के सवालों का जवाब देते हुए मैरी कॉम ने अपनी निजी जिंदगी से जुड़े कई अहम मुद्दों पर खुलकर बात की. इस बातचीत में उन्होंने कुछ चौंकाने वाले खुलासे भी किए.

पति पर 10 लाख रुपये की धोखाधड़ी का आरोप
इंटरव्यू के दौरान मैरी कॉम ने एक घटना का जिक्र करते हुए बताया कि उनके पति ने उनके साथ आर्थिक धोखाधड़ी की. उन्होंने कहा,एक दिन वह सुबह जल्दी उठे और अपने पीएसओ के साथ बैंक गए. उन्होंने मेरे खाते से 10 लाख रुपये निकाले, लेकिन मुझे बताया कि उन्होंने एक पुराना खाता बंद कर सिर्फ 30 हजार रुपये निकाले हैं.
मैरी कॉम के मुताबिक, ऐसा सिर्फ एक बार नहीं बल्कि दो बार हुआ. उन्होंने कहा,मेरे चोटिल होने के बाद मैंने उन्हें दो बार रंगे हाथों पकड़ा.बिजनेस पार्टनर को लेकर उठी अफवाहों पर सफाई
इंटरव्यू के दौरान जब उनसे उनके कारोबारी साझेदार हितेश चौधरी के साथ रिश्ते को लेकर सवाल पूछा गया, तो मैरी कॉम ने साफ शब्दों में इन अफवाहों को खारिज कर दिया.
उन्होंने कहा कि वह अब उनके जीवन का हिस्सा नहीं हैं और उनका तलाक चुपचाप हो गया था.गौरतलब है कि हाल के दिनों में मैरी कॉम को लेकर ऐसी अटकलें लगाई जा रही थीं कि वह अपने बिजनेस पार्टनर के साथ रिश्ते में हैं, जिन्हें उन्होंने सिरे से नकार दिया.
चोट के बाद सामने आई सच्चाई
रजत शर्मा के इस सवाल पर कि 20 साल की शादी में उन्हें पहले कुछ पता क्यों नहीं चला, मैरी कॉम ने भावुक जवाब दिया. उन्होंने कहा,मुझे कुछ भी पता नहीं था. मुझे सब कुछ तब समझ आया जब मैं चोटिल हुई. मुझे लगता है कि भगवान ने मेरे अच्छे के लिए ही मुझे चोट दी, ताकि सच्चाई सामने आ सके.
शादी, परिवार और तलाक
मैरी कॉम और ओनलर ने कई वर्षों तक एक-दूसरे को डेट करने के बाद 2005 में शादी की थी. दोनों के तीन बेटे और एक बेटी हैं.2007 में मैरी कॉम ने जुड़वा बेटों को जन्म दिया, जबकि 2013 में उनके तीसरे बेटे का जन्म हुआ. वहीं 2018 में दोनों ने मेरिलिन नाम की एक बच्ची को गोद लिया.करीब 19 साल की शादी के बाद दोनों के बीच तलाक हो गया.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें



Leave a Comment