Search

साड़म दुर्गा मंदिर की 51 वीं वर्षगांठ पर सम्मान समारोह

बेरमो : गोमिया प्रखंड अंतर्गत सार्वजनिक दुर्गा मंदिर मड़ई टोला साड़म की 51 वीं वर्षगांठ पर सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. इस अवसर पर मंदिर के संस्थापक संरक्षक सदस्य सह पूर्व मंत्री माधव लाल सिंह, लखन लाल तिवारी, मथुरा तिवारी, सुखदेव सिंह, लखन सिंह, हेमचन्द्र डे, खिरोधर प्रजापति, सनत प्रजापति, शमशेर सिंह, धनेश्वर तिवारी और टेकलाल पांडेय को मंदिर समिति ने सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया. मौके पर माधव लाल सिंह ने कहा कि इस सम्मान समारोह में ग्रामीणों की उपस्थिति उत्साहित करती है. उन्होंने समारोह आयोजित करने पर मंदिर समिति के प्रति आभार प्रकट किया. पूर्व मंत्री ने कहाकि वर्ष 1970 में इस मंदिर की स्थापना हुई थी. मंदिर निर्माण में युवाओं ने रात-दिन मेहनत की थी. स्थापना के समय से लगातार वार्षिक दुर्गा पूजा का आयोजन यहां किया जाता है. समिति को धन्यवाद देते हुए उन्होंने कहा कि जो सम्मान और अपनापन समिति के लोगों ने दिया है, उससे गौरवान्वित महसूस कर रहा हूं. समिति के सदस्य हमेशा जनहित में कार्य कर रहे हैं, इसके लिए बधाई के पात्र हैं. समिति के जिन सदस्यों की मौत हो चुकी है, उनके परिजनों को सम्मान पत्र सौंपा गया. वैसे सदस्यों में स्वर्गीय गणेश राम, स्वर्गीय भुनेश्वर राम, स्वर्गीय अयोध्या भंडारी, स्वर्गीय निर्मल राम, स्वर्गीय दिनेश्वर ठाकुर, स्वर्गीय जोधा करमाली समेत आदि शामिल हैं. समारोह का संचालन केदारनाथ पंडा ने किया. मौके पर विजय राम, पवन सिंह, अशोक राम, रणधीर सिंह, जगीरा सिंह, वसंत राम धनेश्वर प्रसाद, नारायण तिवारी, राजकुमार करमाली, संजय भंडारी, बारिश आलम, आनन्द तिवारी सहित सैकड़ों लोग मौजूद थे. यह भी पढ़ें : अटल">https://lagatar.in/seven-doctors-appointed-for-atal-mohalla-clinic">अटल

मुहल्ला क्निलिक के लिए सात डॉक्टर नियुक्त [wpse_comments_template]    

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp