Search

रिम्स डेंटल विभाग के जूनियर चिकित्सकों की गुंडागर्दी, परीक्षा में चोरी करते पकड़े गए तो कर दी पिटाई

Ranchi: राजेंद्र आयुर्विज्ञान संस्थान रिम्स डेंटल विभाग के जूनियर चिकित्सकों की गुंडागर्दी का मामला सामने आया है. दरअसल रिम्स डेंटल विभाग के फर्स्ट ईयर के छात्रों की शनिवार को परीक्षा चल रही थी, इस परीक्षा में डेंटल असिस्टेंट पोस्ट पर इंटर्नशिप कर रहे छात्र शिवनंदन को परीक्षा हॉल में ड्यूटी पर लगाया गया था. शिवनंदन ने परीक्षा के दौरान चोरी करते हुए 6 छात्र और एक छात्रा को चोरी करते हुए रंगे हाथ पकड़ लिया था. इससे क्षुब्ध फर्स्ट इयर के छात्रों ने सेकंड इयर और थर्ड इयर के छात्रों को सूचना दी. जिसके बाद सभी ने मिलकर डेंटल असिस्टेंट पोस्ट पर इंटर्नशिप कर रहे शिवनंदन की जमकर पिटाई कर दी. [caption id="attachment_16612" align="aligncenter" width="1280"]https://lagatar.in/wp-content/uploads/2021/01/शिवनंदन.jpg"

alt="रिम्स डेंटल विभाग के जूनियर चिकित्सकों की गुंडागर्दी, परीक्षा में चोरी करते पकड़े गए तो कर दी पिटाई" width="1280" height="594" /> डेंटल असिस्टेंट पोस्ट पर इंटर्नशिप कर रहे छात्र शिवनंदन की तस्वीर[/caption] इसे भी पढ़ें-रिम्स">https://lagatar.in/solar-plant-of-rs-550-million-in-rims-failed-which-applied-for-24-hours-cheap-and-uninterrupted-power-supply/16481/">रिम्स

: 24 घंटे सस्ती और निर्बाध बिजली आपूर्ति के लिए लगाया गया साढ़े पांच करोड़ का सोलर प्लांट फेल

सिर और गले पर हैं चोट के निशान

बता दें कि रिम्स के डेंटल विभाग में बीडीएस फर्स्ट इयर का परीक्षा चल रहा था. परीक्षा में डेंटल पोस्ट पर इंटर्नशिप कर रहे छात्र शिवनंदन को परीक्षा हॉल में ड्यूटी पर लगाया गया था. परीक्षा के दौरान चोरी करते हुए फर्स्ट ईयर के 7 छात्र पकड़े गए थे. पकड़े गए छात्रों की उत्तर पुस्तिका और मोबाइल फोन ले लिया गया था,  इससे क्षुब्ध फर्स्ट ईयर के छात्रों ने अपने सीनियर्स को सूचना दी. मौके पर तीनों ही इयर के छात्रों ने शिवनंदन की जमकर पिटाई कर दी. इसे भी पढ़ें-जिस">https://lagatar.in/rims-made-the-chairman-of-the-party-who-holds-the-health-ministry-wait-for-hours-know-what-is-the-matter/13751/">जिस

दल के पास है स्वास्थ्य मंत्रालय का भार उसी के अध्यक्ष को रिम्स ने कराया घंटों इंतजार, जानें क्या है मामला
 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp