सेना का हेलीकॉप्टर बचाव कार्य में लगा
पुलिस ने कहा कि सुरखेत से नेपाली सेना का हेलीकॉप्टर राहत कार्य के लिए रवाना कर दिया गया है. मुगु काठमांडू से 650 किलोमीटर उत्तर-पश्चिम में स्थित रारा झील के लिए प्रसिद्ध है. नेपाल के मुगु जिले में हुई बस दुर्घटना में कम से कम 23 लोगों की मौत हो गई है जबकि 16 अन्य घायल हो गए हैं. घायलों को अस्पताल भेजा गया. जहां उनका इलाज किया जा रहा है. इसे भी पढ़ें- नीतीश">https://lagatar.in/nitish-kumar-took-stock-of-the-ganga-jal-udvah-scheme-many-instructions-given-by-the-officials/">नीतीशकुमार ने लिया गंगा जल उद्वह योजना का जायजा,अधिकारियों को दिये कई निर्देश [wpse_comments_template]