Saraikela: कोविड-19 के मरीजों को जिले के सरकारी एवं निजी अस्पतालों में बेड की उपलब्धता के लिए जिलास्तारीय हॉस्पीटल बेड मैनेजमेंट टीम का गठन किया गया है. इस टीम में अपर उपायुक्त सुबोध कुमार को नोडल पदाधिकारी बनाया गया है. इनके सहयोग के लिए डीपीएम, एनआरएचएम निर्मल दास को टीम में रखा गया है. अस्पतालों में भर्ती कोविड मरीजों के सम्बन्ध में जानकारी राज्य नोडल पदाधिकारी हॉस्पिटल बेड मैनेजमेंट को उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया है. जिला दंडाधिकारी-सह-उपायुक्त अरवा राजकमल के निर्देश पर मंगलवार को हॉस्पीटल बेड मैनेजमेंट टीम का गठन किया गया है.
इसे भी पढ़ें- Jharkhand">https://lagatar.in/jharkhand-news-evening-news-diary-20-april-health-secretary-kk-son-becomes-isolated-russia-syria-air-strike-200-dead/52596/">Jharkhand
News | शाम की न्यूज डायरी | 20 April | स्वास्थ्य सचिव केके सोन हुए आइसोलेट | रुस का सिरिया एयर स्ट्राईक, 200 मरे | इसके अलावा पढ़ें, 16 खबरें व वीडियो
साथ ही कोविड मरीजों के इलाज के लिए बेड की उपलब्धता की जानकारी जिला स्तरीय कंट्रोल रूम को भी उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया है. ताकि जिला स्तरीय कण्ट्रोल रूम से सम्पर्क कर कोविड के मरीज इलाज के लिए सुगमता से अस्पताल में बेड प्राप्त कर सके. इसके अलावा कोविड सेंटर ले जाने के लिए एम्बुलेंस सेवा प्राप्त करने के लिए भी जिला स्तरीय कोविड कंट्रोल रूम में संपर्क किया जा सकता है. इसके लिए जिला स्तरीय कंट्रोल रूम का सम्पर्क नंबर जारी किया गया है जो इस प्रकार है -- 6207310740, 8789009080, 9123260144
इसे भी पढ़ें- Jharkhand">https://lagatar.in/jharkhand-news-afternoon-news-diary-20-april-read-16-news-and-videos-since-morning/52471/">Jharkhand
News | दोपहर की न्यूज डायरी | 20 April | पढ़ें, सुबह से लेकर अब तक की 16 खबरें व वीडियो