Search

चौथी सैफ सीनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप की मेजबानी झारखंड के लिए गर्व की बात : सीएम

  • उद्घाटन समारोह 24 अक्टूबर को संध्या 6 बजे होगा
  • सीएम होंगे मुख्य़ अतिथि

Ranchi :  मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से बुधवार को उनके आवासीय कार्यालय में राज्य के पर्यटन, कला, संस्कृति, खेल और युवा मामलों के मंत्री सुदिव्य कुमार ने मुलाकात की. इस दौरान विभाग के सचिव मनोज कुमार, खेल निदेशक शेखर जमुआर और झारखंड ओलंपिक एसोसिएशन के महासचिव मधुकांत पाठक भी मौजूद थे.

 

इस अवसर पर सभी अधिकारियों ने सीएम को 24 से 26 अक्टूबर तक रांची के बिरसा मुंडा फुटबॉल स्टेडियम (मोरहाबादी) में होने वाली चौथी सैफ सीनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप के उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होने का आमंत्रण पत्र सौंपा.

 

खेल मंत्री ने मुख्यमंत्री को प्रतियोगिता की तैयारियों के बारे में जानकारी दी और बताया कि उद्घाटन समारोह 24 अक्टूबर को शाम 6 बजे आयोजित होगा.

 

भव्य, शानदार और सफल आयोजन हो 

मुख्यमंत्री ने कहा कि झारखंड लगातार राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर की विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं की मेजबानी करता आ रहा है. इसी कड़ी में एक बार फिर अंतरराष्ट्रीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता का रांची में आयोजित होना पूरे झारखंड के लिए गर्व की बात है. इसका भव्य, शानदार और सफल आयोजन हो, ताकि खेलों के क्षेत्र में हमारे राज्य की अंतरराष्ट्रीय स्तर पर एक अलग पहचान स्थापित हो.

 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp