Ranchi : टेंडर घोटाला से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग के आरोपी मंत्री आलमगीर आलम को कड़ी सुरक्षा के बीच ईडी की टीम लेकर होटवार जेल पहुंची है. अब आलमगीर आलम का नया ठिकाना होटवार जेल है. आज रात उनकी होटवार जेल में ही कटेगी. गिरफ्तारी के बाद उनके चेहरे पर आए शिकन और बेचैनी साफ दिख रही थी. बता दें कि दो दिन की पूछताछ के बाद आलमगीर को ईडी ने 15 मई की देर शाम गिरफ्तार कर लिया था. दरअसल 15 मई को आलमगीर आलम 11.30 बजे ईडी ऑफिस पहुंचे थे.जिसके बाद ईडी उनसे पूछताछ शुरू कर दी. 35 करोड़ रूपया की बरामदगी के मामले में ईडी को आलमगीर आलम सही जवाब नहीं दे पाए. जिसके बाद उन्हें बुधवार की देर शाम ईडी ने गिरफ्तार कर लिया.
फिर आलमगीर को गुरूवार को कोर्ट में पेश करने के बाद ED के विशेष लोक अभियोजक शिव कुमार उर्फ काका ने आलमगीर आलम को 10 दिनों की रिमांड पर लेकर पूछताछ करने की अनुमति मांगी. जिसका आलमगीर आलम के अधिवक्ता ने विरोध किया. इसके बाद कोर्ट ने छह दिनों की रिमांड की मंजूरी दी. सुरक्षा के लिहाज से कोर्ट में अतिरिक्त सुरक्षा बलों की प्रतिनियुक्ति की गयी है. वहीं पेशी के बाद आलमगीर आलम को वापस ले ईडी ऑफिस ले जाया गया. फिर वहां से होटवार जेल ले जाया गया.
इसे भी पढ़ें – छापेमारी में बरामद 35 करोड़ आलमगीर के थे, सितंबर 2022 में इंजीनियर से रिसीव करवाये थे कमीशन के तीन करोड़
जानिए घटनाक्रम कब क्या हुआ
05 मई : ईडी ने आलमगीर आलम के पीएस संजीव लाल समेत नाै ठिकानों पर छापेमारी की.
05 मई : संजीव लाल के सहायक जहांगीर आलम और मुन्ना सिंह के ठिकानों से 35.23 करोड़ रुपया बरामद.
5 मई : संजीव लाल और जहांगीर आलम को ईडी ने देर रात गिरफ्तार किया.
6 मई : ईडी ने संजीव लाल और जहांगीर आलम को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया.
7 मई : संजीव लाल को अपने साथ लेकर ईडी की टीम झारखंड मंत्रालय स्थित ग्रामीण विकास विभाग गयी.
7 मई : संजीव लाल के चैंबर से दो लाख रुपये ईडी ने बरामद किये.
9 मई : संजीव लाल की पत्नी रीता लाल से ईडी ने पूछताछ की.
12 मई : ईडी ने मंत्री आलमगीर आलम को समन भेजकर पूछताछ के 14 मई को बुलाया.
14 मई : ईडी में आलमगीर से नाै घंटे तक पूछताछ की.
15 मई : छह घंटे की पूछताछ के बाद ईडी ने आलमगीर आलम को गिरफ्तार कर लिया.
16 मई : आलमगीर आलम को ईडी ने 6 दिनों की रिमांड पर लिया और मंत्री को होटवार जेल ले जाया गया.
इसे भी पढ़ें – देवघर: पैसे के लेनदेन व लड़की के चक्कर में हुई थी इंजीनियरिंग छात्र की मौत, आरोपी गिरफ्तार
Leave a Reply