- दिनेश प्रसाद वर्मा को होटवार जेल से धनबाद जेल में किया गया तबादला
- गुमला मंडल कारा में तैनात लवकुश कुमार को बनाया गया होटवार जेल का नया असिस्टेंट जेलर
Ranchi : होटवार स्थित बिरसा मुंडा सेंट्रल जेल एक बार फिर चर्चा में है. जेल में शराब और जीएसटी घोटाले के आरोपियों का कथित 'डांस पार्टी' का वीडियो वायरल होने के बाद अब जांच की आंच जेल प्रशासन के एक और अधिकारी तक पहुंची है.
इस बार, जेल प्रशासन ने मात्र 5 दिन पहले ही असिस्टेंट जेलर के पद पर आसीन हुए दिनेश प्रसाद वर्मा के खिलाफ कार्रवाई की है. दिनेश प्रसाद वर्मा को तत्काल प्रभाव से होटवार जेल से हटाकर धनबाद जेल स्थानांतरित कर दिया गया है. उनकी जगह पर, गुमला मंडल कारा में तैनात लवकुश कुमार की पोस्टिंग होटवार जेल में असिस्टेंट जेलर के रूप में की गई है.
आदेश में कहा गया है कि होटवार जेल के सहायक जेलर दिनेश प्रसाद वर्मा द्वारा समर्पित स्थानांतरण संबंधी अभ्यावेदन पर विचार करने के बाद कार्यहित में तत्काल प्रभाव से अगले आदेश तक नव पदस्थापित कारा में स्थानांतरित किया जाता है.
आदेश में भले ही 'स्थानांतरण संबंधी अभ्यावेदन' का जिक्र है, लेकिन यह सवाल खड़ा हो गया है कि क्या असिस्टेंट जेलर के पद पर केवल पांच दिन पहले आए दिनेश प्रसाद वर्मा ने स्वेच्छा से अपना तबादला करा लिया या उन पर भी डांस पार्टी मामले की जांच के कारण कोई दबाव था. पांच दिन की छोटी अवधि में ही तबादले को लेकर संदेह बना हुआ है.
दरअसल, यह पूरा घटनाक्रम 5 नवंबर को सोशल मीडिया पर वायरल हुए एक वीडियो के बाद शुरू हुआ. इस वीडियो में होटवार जेल के अंदर कैदियों को डांस करते हुए देखा गया था. वीडियो वायरल होने के तुरंत बाद, असिस्टेंट जेलर देवनाथ राम और जमादार विनोद कुमार यादव को निलंबित कर दिया गया था.
इसके बाद देवनाथ राम की जगह दिनेश प्रसाद वर्मा को असिस्टेंट जेलर बनाया गया. लेकिन, मात्र पांच दिन बाद ही उन्हें भी हटाकर धनबाद जेल भेज दिया गया और उनकी जगह लवकुश कुमार को प्रभार सौंपा गया है.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें



Leave a Comment