पर पीएम मोदी ने 24 जून को बुलाई अहम बैठक, अमित शाह, अजीत डोभाल रहेंगे शामिल, फारुख अब्दुल्ला, महबूबा मुफ्ती को न्योता! ">https://lagatar.in/pm-modi-called-an-important-meeting-on-june-24-on-jammu-and-kashmir-amit-shah-ajit-doval-will-be-involved-farooq-abdullah-mehbooba-mufti-invited/91684/">
यह समस्या बहुत पुराना है
बताया जाता है कि लोगों ने तब पूर्व मंत्री लुईस मरांडी को फोन किया. इस पर रात बारह बजे बक्शी बंध पहुंचीं और लोगों की समस्याएं सुनीं. दुमका उपायुक्त को देर रात अवगत कराया गया. लेकिन जिला प्रशासन द्वारा रेस्क्यू नहीं किया गया. वहीं डॉ लुईस मरांडी ने बताया कि यह समस्या बहुत पुराना है. जब वह मंत्री थीं तो बहुत दूर तक बड़ा नाली बनाया गया था. लेकिन उस काम को रोक दिया गया. इस वजह से आज यह स्थिति बनी हुई है. पानी तो इस क्षेत्र में लगता था, लेकिन इतनी भयावह स्थिति आज तक नहीं हुई थी. इसे भी पढ़ें- रांची">https://lagatar.in/ranchi-the-clerk-of-the-education-department-killed-his-wife-by-hitting-her-with-a-hammer-was-arrested-by-acb-5-months-ago/91812/">रांची: शिक्षा विभाग के क्लर्क ने हथौड़ी से मारकर की पत्नी की हत्या, 5 महीने पहले एसीबी ने किया था गिरफ्तार [wpse_comments_template]

Leave a Comment