CGL परीक्षा के रिजल्ट पर रोक जारी, HC ने मांगी जांच की स्टेट्स रिपोर्ट
क्या होगी आवंटन की प्रक्रिया
- ई-लॉटरी के माध्यम से मकान और फ्लैट का आवंटन होगा. - भाड़ा सह क्रय के आधार पर 90 वर्षों के लिए पट्टे पर आवंटियों को मकान दिए जाएंगे.क्या होगी आवेदन की प्रक्रिया
- मकान, फ्लैट के लिए 10 मार्च तक ऑनलाइन आवेदन करना होगा. - बोर्ड कार्यालय द्वारा जमा किये गये कागजात-आवेदनों की जांच 11 मार्च से 4 अप्रैल तक की जायेगी. - औपबंधिक आवेदकों की सूची का प्रकाशन 7 अप्रैल को आयोग की वेबसाइट पर होगा. - आवास बोर्ड के प्रांगण में ऑनलाइन लॉटरी का आयोजन 9 अप्रैल को होगा.कितना होगा आवेदन शुल्क
- आर्थिक रूप से कमजोर आय वर्गीय के लिए 1000 रुपए - अल्प आय वर्गीय के लिए 2000 रुपए - मध्यम आय वर्गीय के लिए 2000 रुपए - उच्च आय वर्गीय के लिए 3000 रुपएमकान और फ्लैट की कीमतें क्या होंगी
- ईडब्ल्यूएस ब्लॉक 7, हरमू में 15 यूनिट (सुपर बिल्ड अप एरिया 450-455 वर्ग फीट तक) - करीब 15-16 लाख रुपए तक - एलएफ फ्लैट (298 वर्ग फीट) हरमू में 47 यूनिट - करीब 9 लाख रुपए - एलआइजी कैटेगरी के 25 यूनिट (573 वर्ग फीट से 754 वर्ग फीट तक) हरमू और अरगोड़ा में - 28 लाख से 32 लाख रुपए तक - एमआइजी कैटेगरी के फ्लैट (915 वर्ग फीट से 1145 वर्ग फीट तक) - 39 लाख से 53 लाख रुपए तक - एचआईजी (उच्च आय वर्गीय) फ्लैट (ब्लॉक 1- अरगोड़ा, ब्लॉक 2- हरमू, 1319-1650 वर्ग फीट) - 60 लाख से 65 लाख इसे भी पढ़ें -EXCLUSIVE:">https://lagatar.in/kejriwal-fears-that-voters-will-be-prevented-from-casting-their-votes-on-the-day-of-elections-said-bjp-will-face-a-huge-defeat/">EXCLUSIVE:झारखंड गृह विभाग में रिटायर होने के 25 महीने बाद भी काम कर रहा था कर्मी, हुआ फरार
Leave a Comment