Search

कैंडिडेट कम समय में ऐसे करें UGC NET की तैयारी

LagatarDesk : कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए  UGC NET की परीक्षा स्थगित कर दी गयी है. कोरोना संक्रमण कम होने के बाद नेट परीक्षा का नया डेट घोषित किया जायेगा. ऐसे में उम्मीदवार को परीक्षा की तैयारी करने के लिए थोड़ा और समय मिल गया है. कैंडिडेट इस समय का सदुपयोग करके अच्छे से परीक्षा की तैयारी कर सकते हैं.

इस समय को अवसर की तरह करें इस्तेमाल

कई बार उम्मीदवार दिन-रात पढ़ाई के बाद भी नेट क्वालिफाई नहीं कर पाते. क्योंकि उन्हें परीक्षा की तैयारी का सही तरीका नहीं पता होता है. उम्मीदवार इस समय को अवसर की तरह इस्तेमाल कर सकते हैं.

इसे भी पढ़े - भारतीय">https://lagatar.in/indian-air-force-takes-over-transporting-oxygen-containers/53808/">भारतीय

वायुसेना ने मोर्चा संभाला, ऑक्सीजन कंटेनरों को बेंगलुरु से दिल्ली के कोविड सेंटरों तक पहुंचाया

कैंडिडेट ना हो हताश, करें नियमित तैयारी

सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ झारखंड के जनसंचार विभाग  के सहायक प्रोफेसर डॉ अमृत कुमार का कहना है कि सफलता सतत प्रयास का परिणाम है. छात्रों को हमेशा सतत प्रयास करते रहना चाहिए. प्रोफेसर ने कहा कि प्रतियोगिता परीक्षाओं का डेट आगे बढा दिया गया है.  ऐसे में उम्मीदवार हतास ना हो. बल्कि परीक्षा की नियमित तैयारी करते रहें. छात्र ये मान कर चलें की हर दिन उनकी परीक्षा चल रही है.

परीक्षा की तैयारी करते समय इन बातों का रखें ध्यान

  • समय का सदुपयोग करें
  • प्रवियस ईयर पेपर सॉल्व करें
  • रिवीजन पर फोकस करें
  • प्रैक्टिस सेट हर दिन सॉल्व करें
  • वीक सेक्शन पर ज्यादा करें फोकस
  • हर दिन मॉक टेस्ट जरूर दें
  • ऑनलाइन मॉनिटरिंग करें

समय का करें सदुपयोग

उम्मीदवार परीक्षा का डेट बढ़ने पर अपना एकाग्रता ना खोएं. बल्कि अपनी तैयारी और अच्छे से करें. शांत मन और दिमाग से परीक्षा की तैयारी जारी रखें.

प्रवियस ईयर क्वेश्चन पेपर करें सॉल्व

कैंडिडेट कम से कम पिछले 5 साल के क्वेश्चन पेपर्स को सॉल्व जरूर करें. इससे रिवीजन के साथ-साथ आपको आइडिया होगा कि परीक्षा में किस तरह के सवाल पूछे जाते हैं. किस विषय से कितने प्रश्न पूछे जाते हैं. साथ ही किस विषय को पढना ज्यादा महत्वपूर्ण है.

रिवीजन पर करें फोकस

उम्मीदवार हमेशा सिलेबस पूरा करने पर ध्यान देते हैं. कैंडिडेट को रिवीजन पर भी फोकस करना चाहिए. अबतक आपने जितना भी सिलेबस पूरा किया है उसे रिवीजन करें. सभी विषयों के महत्वपूर्ण टॉपिक पर ध्यान दें. उम्मीदवार रिवीजन करने के लिए अपना एक स्ट्रेटजी बनाएं और तय समय में उसे पूरा करें.

वीक सब्जेक्ट या टॉपिक में ज्यादा करें फोकस

कैंडिडेट जिस टॉपिक या सब्जेक्ट में वीक है उस पर ज्यादा फोकस करें. अन्यथा एग्जाम में छात्रों को प्रॉब्लम हो सकती है.  

जरूर दें मॉक टेस्ट

एग्जाम की तैयारी के लिए मॉक टेस्ट देना सबसे महत्वपूर्ण है. क्योकि मॉक टेस्ट बिल्कुल एग्जाम पैटर्न की तरह होता है. इसे देने से उम्मीदवारों को एग्जाम पैटर्न का पता चलता है.

रोज बनाएं प्रैक्टिस सेट

कैंडिडेट हर दिन प्रैक्टिस सेट जरूर बनाएं. एक दिन में कम से कम एक प्रैक्टिस सेट बनाए. प्रैक्टिस सेट बनाने के वक्त समय का जरूर ध्यान रखें. उम्मीदवार पिछले साल के कट-ऑफ ध्यान में रखकर परीक्षा की तैयारी करें.

ऑनलाइन करें मॉनिटरिंग

कैंडिडेट अपने मित्रों के साथ मिलकर जूम या गूगल मीट पर ऑनलाइन मॉनिटरिंग कर सकते हैं. क्वेश्चन पेपर एक साथ सॉल्व करें. गलत किये गये प्रश्नों पर ग्रुप डिस्कशन कर लें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp