Search

कैसे जीतेंगे कोरोना से जंग, जब स्वास्थ्य विभाग ही है लापरवाह

Koderma: जिले में जहां हर एक दिन कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ते ही जा रही है. कोरोना मरीजों की संख्या कम होने का नाम ही नहीं ले रही है. वहीं बीते दिनों में इस बीमारी से कई लोग अपनी जान भी गंवा चुके हैं. लोगों में कोरोना के लेकर डर बढ़ गया है. इन सबके बीच कोडरमा में इसे लेकर कोई भी सावधानी नहीं बरती जा रही है.

कोडरमा रेलवे स्टेशन पर किसी भी यात्री की नहीं हुई थर्मल स्क्रीनिंग

इसके बावजूद कोडरमा जिले की स्वास्थ्य टीम की लापरवाही साफ देखी जा रही है. मंगलवार को कोडरमा रेलवे स्टेशन में नयी दिल्ली हावड़ा ट्रेन से उतरे यात्रियों का थर्मल स्क्रीनिंग और कोरोना टेस्ट नहीं किया गया. जिले के स्वास्थ्य विभाग की ओर से कोरोना जांच हेतु कोडरमा रेलवे स्टेशन पर स्टॉल लगाने की बात की गई थी. लेकिन रेलवे स्टेशन पर कोई स्वास्थ्य कर्मी नहीं दिखे.

आपको बता दें कि स्टेशन से बाहर निकलने के कई रास्ते हैं. फिर भी यहां के रास्तों को सील नहीं किया गया. सिर्फ एक ही जगह पर स्टॉल लगाकर खानापूर्ति किया जा रहा है. ऐसे में अगर कोई यात्री कोरोना संक्रमित है तो उसकी पहचान करना मुश्किल होगा.

क्या है कोडरमा की स्थिति

  • 17 अप्रैल 2021 को जिलेभर में ट्रू-नेट जांच में 109 एवं रैट जांच में 86 व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव पाये गये हैं.
  • 18 अप्रैल 2021 जिलेभर में ट्रू नेट जांच में 94, रैपिड जांच में 171 और आरटीपीसीआर जांच में 4 लोग कोरोना पॉजिटिव पाये गये हैं.
  • 19 अप्रैल 2021 कोजिलेभर में ट्रू नेट जांच में 124, एन्टी जेन जांच में 102 और आरटीपीसीआर में 3 लोग कोरोना संक्रमित पाये गये हैं.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp