Search

ट्रैफिक व्यवस्था कैसे होगी बेहतर, जानकारी लेने कोलकाता जायेंगे झारखंड के दो IPS व एक DSP

Ranchi: झारखंड में ट्रैफिक व्यवस्था को बेहतर बनाने की प्रक्रिया शुरू हो गई है. इसी क्रम में झारखंड पुलिस मुख्यालय के निर्देश पर बेहतर ट्रैफिक व्यवस्था कैसी बनाई जाए, इसकी जानकारी लेने के लिए झारखंड पुलिस के दो आईपीएस और एक डीएसपी दो दिवसीय दौरे पर कोलकाता जाएंगे. साथ ही वहां के सीनियर अफसरों के साथ ट्रैफिक व्यवस्था को बेहतर बनाने से संबंधित जानकारी लेंगे. इसके अलावा वहां किस तरह से ट्रैफिक व्यवस्था को संचालित किया जा रहा है, इसे भी देखेंगे. कोलकाता जाने वाले अधिकारियों में आईपीएस अखिलेश कुमार झा, सुनील भास्कर और डीएसपी जीतवाहन उरांव शामिल हैं. इसे भी पढ़ें - मस्क">https://lagatar.in/musk-announced-the-blue-bird-will-fly-away-from-twitter-soon-now-x-will-be-the-new-logo/">मस्क

का ऐलान, Twitter से जल्द उड़ जायेगी नीली चिड़िया, अब X होगा नया logo
[wpse_comments_template]  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp