Search

ऋतिक रोशन ने फैंस से की खास अपील ,सिनेमाघरों से न दें ‘वॉर 2’ के स्पॉइलर्स

Lagatar desk : ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर एक्शन ड्रामा फिल्म ‘वॉर 2’ आज 14 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है. फिल्म में ऋतिक रोशन एक बार फिर अपने चर्चित किरदार स्पाई एजेंट कबीर के रूप में नजर आएंगे, वहीं साउथ सुपरस्टार जूनियर एनटीआर भी इस बार एक दमदार भूमिका निभा रहे हैं.फिल्म की कहानी और ट्विस्ट्स को लेकर एक्साइटमेंट पहले से ही चरम पर है. इसी को ध्यान में रखते हुए ऋतिक और जूनियर एनटीआर ने अपने फैंस से एक खास अपील की है -फिल्म के स्पॉइलर शेयर न करें.

 

 

 

ऋतिक रोशन बोले - स्पॉइलर को सेफ रखें

 

ऋतिक रोशन ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करते हुए कहा -फिल्म ‘वॉर 2’ को हमने बहुत प्यार, समय और जुनून के साथ बनाया है. इस फिल्म का असली मज़ा सिनेमाघरों में ही है, जब आप खुद कहानी के उतार-चढ़ाव को पर्दे पर महसूस करते हैं. इसलिए मैं सभी से – दर्शकों, मीडिया और फैंस से  अनुरोध करता हूं कि कृपया स्पॉइलर को सेफ रखें और फिल्म का अनुभव सबके लिए खास बनाएं.

 

जूनियर एनटीआर की भावुक अपील – हमें आप पर भरोसा है

 

ऋतिक की ही तरह जूनियर एनटीआर ने भी फैंस से अपील की और कहा-जब कोई ‘वॉर 2’ देखने जाता है, तो उसे उतना ही रोमांच और एंटरटेनमेंट मिलना चाहिए, जितना पहले दर्शकों को मिला. स्पॉइलर कोई मजाक नहीं होते, ये फिल्म के अनुभव को बिगाड़ सकते हैं. हम आपसे प्यार चाहते हैं और भरोसा करते हैं कि आप फिल्म की कहानी को एक राज़ ही रहने देंगे.

 

क्या है ‘वॉर 2’ की कहानी

 

‘वॉर 2’ 2019 में रिलीज हुई हिट फिल्म ‘वॉर’ का सीक्वल है, जिसमें ऋतिक रोशन एक स्पेशल एजेंट कबीर के रोल में लौट रहे हैं. इस बार उनके साथ हैं साउथ स्टार जूनियर एनटीआर, जो एक नए और चैलेंजिंग किरदार में नजर आएंगे.फिल्म में कियारा आडवाणी कबीर की लव इंटरेस्ट की भूमिका निभा रही हैं. ‘वॉर 2’ को लेकर पहले ही जबरदस्त बज बना हुआ है और मेकर्स ने वादा किया है कि दर्शकों को इस बार डबल एक्शन, डबल थ्रिल और डबल सरप्राइज मिलेगा.

 

 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp