Lagatar desk : यूट्यूबर अरमान मलिक एक बार फिर विवादों में घिर गए हैं. इस बार मामला और भी गंभीर है, क्योंकि पटियाला कोर्ट ने अरमान मलिक और उनकी दोनों पत्नियों -पायल मलिक और कृतिका मलिक -को तीन अलग-अलग मामलों में समन भेजा है. कोर्ट ने सभी को 2 सितंबर को पेश होने का आदेश दिया है.
क्या है पूरा मामला
अरमान के सबसे चर्चित यूट्यूबर्स में से एक माने जाते हैं. वे अपनी निजी ज़िंदगी को सोशल मीडिया पर खुलकर साझा करते हैं, खासतौर पर अपनी दो पत्नियों के साथ जीवन को लेकर. इसी को लेकर वे अक्सर चर्चाओं और आलोचनाओं में रहते हैं.अब पटियाला के वरिष्ठ अधिवक्ता दविंदर राजपूत ने अरमान मलिक और उनके परिवार के खिलाफ तीन गंभीर आरोपों में शिकायत दर्ज कराई है.
तीन मामलों में दर्ज हुई शिकायत
धार्मिक भावनाएं आहत करने का आरोप
अरमान और उनके परिवार पर धार्मिक प्रतीकों का अपमान करने का आरोप है.
अश्लील कंटेंट फैलाने का आरोप
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर अश्लील और भड़काऊ सामग्री पोस्ट करने का आरोप भी यूट्यूबर पर लगाया गया है.
चार शादियों का दावा
शिकायत में दावा किया गया है कि अरमान मलिक ने सिर्फ दो नहीं, बल्कि चार शादियां की हैं, जो हिंदू विवाह अधिनियम का उल्लंघन है.इन्हीं आरोपों के आधार पर कोर्ट ने अरमान और उनकी दोनों पत्नियों को नोटिस जारी कर 2 सितंबर 2025 को तलब किया है.
पहले भी विवाद में घिर चुकी हैं पायल मलिक
यह पहली बार नहीं है जब अरमान मलिक और उनका परिवार विवादों में आया हो. इससे पहले 22 जुलाई 2025 को पायल मलिक तब विवादों में घिर गई थीं जब उन्होंने अपनी बेटी तुबा को मां काली के रूप में सजाकर एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया था. इस वीडियो को धार्मिक भावनाओं के खिलाफ बताते हुए भारी ट्रोलिंग हुई थी.बाद में पायल और अरमान ने पटियाला के काली माता मंदिर जाकर सार्वजनिक रूप से माफी मांगी थी और सात दिन तक मंदिर में सफाई और सेवा करने का संकल्प लिया था.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.
                
                                        

                                        
Leave a Comment