Search

हुसैनाबाद में भारी मात्रा में गांजा बरामद, आरोपियों को भेजा जेल

Hussainabad (Palamu): पलामू पुलिस ने हुसैनाबाद में छापेमारी कर भारी मात्रा में गांजा बरामद किया. पुलिस ने छापेमारी कर विक्रेता पप्पू कुमार गुप्ता, बबलू गुप्ता, दुर्गा देवी, अनीता देवी, सविता देवी और पुष्पा देवी के घर से 38 किलो गांजा, 25 चिलम, 6800 रुपये और माप तौल की चार मशीनें बरामद की. एसपी चंदन कुमार सिन्हा के निर्देश पर एसडीपीओ हुसैनाबाद पूज्य प्रकाश के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया. इसे भी पढ़ें-    सुहागरात">https://lagatar.in/kannada-actress-rachita-ram-caught-in-controversies-by-giving-statement-on-honeymoon-kranti-dal-demanded-ban/">सुहागरात

पर बयान देकर विवादों में फंसी कन्नड़ एक्ट्रेस रचिता राम, फिल्मों से बैन करने की उठी मांग       

गांजा विक्रेताओं के घर की छापेमारी

पुलिस ने बताया कि टीम ने नगर पंचायत अंतर्गत मधुशाला रोड में अवैध गांजा विक्रेताओं के घर में छापेमारी की. आरोपियों के बयान और वांछित अभियुक्त विनोद कुमार गुप्ता के साथ सभी अभियुक्तों को एनडीपीएस एक्ट के तहत गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया. छापेमारी दल में एसडीपीओ के अलावा अजय कुमार, कूदुस, संजय सूंडी, फिरदौस नाज, कुणाल कुमार, रामबालक सोरेन और गुड्डी कुमारी शामिल थी. इसे भी पढ़ें-   Bhopal">https://lagatar.in/bhopal-pm-modi-participates-in-tribal-pride-day-program-pays-tribute-to-lord-birsa-munda-extends-best-wishes-to-the-people-of-jharkhand/">Bhopal

: प्रधानमंत्री मोदी ने जनजातीय गौरव दिवस कार्यक्रम में हिस्सा लिया, भगवान बिरसा मुंडा को श्रद्धांजलि दी, झारखंडवासियों को दी शुभकामनाएं [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp