Search

केरल में मानव बलि : महिलाओं के शवों के छोटे-छोटे टुकड़े किये गये, खून को दीवारों और फर्श पर छिड़का गया

Thiruvananthapuram : मंगलवार को केरल में मानव बलि के नाम पर दो महिलाओं की हत्या की खबर आयी थी. पुलिस ने इस मामले में दंपती भगवल सिंह और लैला सिंह समेत तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर पूछताछ की. बाद में तीनों आरोपियों को एर्नाकुलम सत्र अदालत ने 26 अक्टूबर तक के लिए न्यायिक हिरासत में भेज दिया. अब कोच्चि पुलिस कमिश्नर सीएच नागराजू ने इस घटना में कई सनसनीखेज खुलासे किये हैं. उनके अनुसार इन महिलाओं की पहले गला रेतकर हत्या की गयी. उनके शवों के छोटे-छोटे टुकड़े किये गये. पुलिस कमिश्नर ने कहा कि उनके खून को दीवारों और फर्श पर छिड़का गया. यह आशंका जाहिर की गयी कि शवों को पकाकर खाया गया होगा. महिलाओं के साथ की गयी बर्बरता को लेकर कोच्चि पुलिस कमिश्नर ने कहा कि इसे शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता. इसे भी पढ़ें : सौरव">https://lagatar.in/sourav-ganguly-out-of-bcci-west-bengal-politics-boils-down-tmc-and-bjp-have-war-of-words/">सौरव

गांगुली BCCI से बाहर क्या हुए… पश्चिम बंगाल की राजनीति में उबाल, टीएमसी और भाजपा में छिड़ा वाक् युद्ध

एक महिला के शव के टुकड़े तीन गड्ढों से मिले

बता दें कि दिल दहलाने वाली यह घटना केरल के पथनामथिट्टा में घटी. खबरों के अनुसार घर में धन- संपत्ति आने के लालच से एक दंपती ने दो महिलाओं की नरबलि दिलाई. पीड़ित महिलाएं घर चलाने के लिए लॉटरी बेचने का काम करती थीं. बता दें कि पुलिस ने मामले में मुख्य आरोपी मोहम्मद शफी नाम के शख्स को गिरफ्तार किया. आरोप है कि उसी ने महिलाओं की हत्या की.कोच्चि पुलिस कमिश्नर ने जानकारी दी कि हमने महिलाओं के शव के टुकड़े जमा किये. एक महिला के शव के टुकड़े तीन गड्ढों से मिले, जहां उन्हें दफन किया गया था. इस बात की भी आशंका है कि आरोपियों ने महिलाओं को मारने के बाद उनके शव के टुकड़े खाये. हालांकि इसकी जांच जारी है. इसे भी पढ़ें :केरल">https://lagatar.in/kerala-cm-vijayan-and-tamil-nadu-cm-stalin-appeal-to-pm-modi-no-efforts-should-be-made-to-impose-hindi-on-us/">केरल

के CM विजयन और तमिलनाडु के सीएम स्टालिन की पीएम मोदी से अपील, हम पर हिंदी थोपने के प्रयास न किये जायें

शफी मुख्य साजिशकर्ता और विकृत प्रवृत्ति का है

पुलिस कमिश्नर के अनुसार मुख्य आरोपी शफी विकृत प्रवृत्ति वाला शख्स है. इस बात की जांच की जा रही है कि क्या इस वारदात के और भी आरोपी हैं, क्या पहले भी ऐसे मामले हुए हैं? कहा कि जब हमने शफी से पूछताछ शुरू की, तब तक हमें जांच में कुछ नहीं मिला था. वैज्ञानिक जांच ने हमें पथनामथिट्टा तक पहुंचाया. शफी मुख्य साजिशकर्ता और विकृत प्रवृत्ति का है, हमें जांच के दौरान पता चला. सीएच नागराजू ने बताया, `हम इस बात की भी जांच कर रहे हैं कि क्या मुख्य आरोपी शफी ने महिलाओं के साथ यौन शोषण किया. इस मानव बलि कर्मकांड के अलावा शफी के खिलाफ विभिन्न अपराधों में 8 मामले दर्ज हैं. इसे भी पढ़ें :निर्मला">https://lagatar.in/nirmala-sitharaman-said-in-washington-we-will-make-budget-keeping-in-mind-the-pace-of-economic-growth-of-the-country/">निर्मला

सीतारमण ने वाशिंगटन में कहा, देश की आर्थिक वृद्धि की रफ्तार को ध्यान में रखते हुए बनायेंगे बजट, स्टार्टअप, रुपे पर भी बात रखी

फेसबुक पेज चलाता था मुख्य आरोपी

पुलिस के अनुसार मुख्य आरोपी शफी ने आर्थिक संकट से जूझ रहे लोगों को खोजने के लिए फेसबुक पर श्रीदेवी नाम के एक पेज बनाया था. वहां उसने भगवल सिंह और लैला का पता लगाया. जानकारी के अनुसार वे मानव बलि में रुचि रखते थे. शफी फेसबुक पेज चलाने के लिए अपनी पत्नी के फोन का इस्तेमाल करता था लेकिन वह इस बारे में नहीं जानती थी.  

खून को घर की दीवारों पर छिड़का

पुलिस ने आरोपियों के हवाले से जानकारी दी कि महिलाओं का पहले गला रेता गया और फिर उनके शरीर के टुकड़े कर उन्हें पथनामथिट्टा जिले के तिरुवल्ला में दो अलग स्थानों पर दफना दिया गया. पुलिस ने बताया कि महिलाओं की उम्र 50 से 55 वर्ष के बीच थी. इनमें से एक कदवंथरा और दूसरी नजदीक स्थित कालडी की रहने वाली थी. वे इस साल क्रमश: सितंबर और जून में लापता हो गयी थी. उनकी तलाश में जुटी पुलिस को तफ्तीश के क्रम में घटना के कथित तौर पर मानव बलि से जुड़े होने की जानकारी मिली. आरोपी महिला लैला ने पूछताछ में बताया कि उसने और उसके पति ने अनुष्ठान के नाम पर महिलाओं के खून को घर के अंदर और दीवारों पर छिड़का, ताकि पाप खत्म हो जायें और घर में धन और संपत्ति आये. महिलाओं की हत्या करने से पहले दंपती ने उन्हें बेड पर बांधा फिर उनके सिर पर मारा. इसके बाद दोनों का गला रेतकर हत्या कर दी गयी.

महिलाओं को पोर्न फिल्मों में एक्टिंग का लालच देकर बुलाया गया था

पुलिस की शुरुआती जांच में सामने आया है कि मरने वाली दोनों महिलाओं को पोर्न फिल्मों में एक्टिंग का लालच देकर बुलाया गया था. मारी गयी महिलाएं लॉटरी बेचती थीं. सेल्सवुमेन पद्मा और रोसली को शिहाब उर्फ मोहम्मद शफी ने कथित तौर पर एक अश्लील फिल्म में अभिनय के लिए 10 लाख रुपये के पारिश्रमिक की पेशकश की थी. आरोपी कपल भगवल सिंह और लैला के घर पहुंचने के बाद दोनों महिलाओं को बिस्तर से बांध दिया गया. सिर काटने से पहले उन पर कथित तौर पर हथौड़े से हमला किया गया था. आयुर्वेदिक चिकित्सक भगवल सिंह की पत्नी लैला, जिसके बारे में माना जाता है कि वह काला जादू और कर्मकांडों में शामिल थी, ने कथित तौर पर दोनों का सिर कलम कर दिया. [wpse_comments_template]  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp