Search

हुमायूं कबीर ने मुर्शिदाबाद में बाबरी मस्जिद की आधारशिला रखी, भाजपा ने कहा, ममता- हुमायूं के बीच मैच फिक्स है

Kolkata :  पश्चिम बंगाल के बेलडांगा (मुर्शिदाबाद) में टीएमसी से निलंबित विधायक हुमायूं कबीर ने आज 6 दिसंबर, शनिवार को बाबरी मस्जिद की आधारशिला रखी. जान लें कि हुमायूं कबीर ने 6 दिसंबर से बाबरी नाम से मस्जिद निर्माण शुरू करने का बात कही थी.

 Mamata Banerjee is creating communal tensions in Bengal for her vote bank politics.

Mamata Banerjee in past said ‘riots can happen in Bengal.’

As Home Minister of Bengal, Mamta by allowing Humayun Kabir on "Babri" is playing with fire.

This fixed match "God Cop Bad Cop " is… pic.twitter.com/OtRpLMO9UC

 

आज उनके नेतृत्व में हजारों की भीड़ की उपस्थिति में आधारशिला रखी गयी. खबरों के अनुसार मुस्लिम समुदाय को लोग आज सुबह से ट्रैक्टर, ई-रिक्शा सहित अपने सिरो पर ईंट लेकर बेलडांगा की ओर बढ़ रहे थे. 

 

हुमायूं कबीर द्वारा  मस्जिद की नींव रखने की घोषणा के बाद से प्रशासन हाई अलर्ट पर था. आज बेलडांगा और रानीनगर थाना क्षेत्र और उसके आसपास सेंट्रल आर्म्ड फोर्स की 19 टीम, रैपिड एक्शन फोर्स, बीएसएफ, स्थानीय पुलिस सहित 3 हजार से ज्यादा जवान तैनात किये गये हैं.

 

यह मामला कोलकाता हाईकोर्ट में भी गया था. लेकिन कल शुक्रवार को हाईकोर्ट ने मस्जिद निर्माण मामले में हस्तक्षेप करने से इनकार किया.  साथ ही कोर्ट ने कहा कि कार्यक्रम के दौरान शांति कायम रखने की जिम्मेदारी राज्य सरकार पर होगी. 

 

हुमायूं कबीर ने पिछले माह 25 नवंबर को घोषणा की थी कि वे 6 दिसंबर को अयोध्या में विवादित ढांचे के विध्वंस के 33 साल पूरे होने पर बाबरी मस्जिद की आधारशिला रखेंगे.

 

खबर है कि टीएमसी ने उन्हें इस कार्यक्रम से पीछे हटने के लिए मनाने का कोशिश की, लेकिन वो नहीं माने. इसके बाद टीएमसी  ने 4 दिसंबर को हुमायूं कबीर को पार्टी से बर्खास्त कर दिया था. 

 

टीएमसी नेता कुणाल घोष ने सफाई पेश करते हुए कहा कि सच्चाई यह है कि कोई भी व्यक्ति अपनी निजी जमीन या निजी संपत्ति पर मंदिर, मस्जिद, चर्च या किसी अन्य धार्मिक संस्थान का निर्माण कर सकता है.  सवाल यह है कि क्या इससे उनके धर्म को प्राथमिकता मिल रही है या कोई राजनीतिक गणित है.

 

विरोध किये जाने को लेकर कुणाल घोष  ने कहा कि यह भाजपा की रणनीति है. वे जानते हैं कि वे हारने वाले हैं, इसलिए पूरी तरह से हिंदू समर्थक रुख अपनाकर धर्म के नाम पर जनता का ध्रुवीकरण करने में लगे हैं. पूरे बंगाल में जनता के सामने यह स्पष्ट है. कोई भी इस जाल में नहीं फंसेगा. 

 

भाजपा ने आरोप लगाया कि ममता बनर्जी अपनी वोट बैंक की राजनीति के लिए बंगाल में सांप्रदायिक तनाव पैदा कर रही हैं. याद दिलाया कि पिछले दिनों ममता बनर्जी ने कहा था कि बंगाल में दंगे हो सकते हैं. भाजपा प्रवक्ता प्रदीप भंडारी ने एक्स पर पोस्ट कर कहा कि ममता बनर्जी बंगाल के गृह मंत्री भी हैं.

 

भंडारी ने कहा, वे बाबरी पर हुमायूं कबीर को अनुमति देकर आग से खेल रही हैं.   यह बंगाल राज्य के लिए खतरनाक है.  बंगाल में बाबरी के नाम पर  हुमायूं कबीर और ममता बनर्जी के बीच मैच फिक्स है.

 

हुमायूं कबीर कहते हैं, मुर्शिदाबाद पुलिस और राज्य पुलिस मेरा समर्थन कर रही है. बंगाल टीएमसी और ममता बनर्जी की इस हिंदू विरोधी, बंगाल विरोधी और वोट बैंक समर्थक राजनीति से तंग आ चुका है. 

  

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp