Search

सोनिया गांधी ने कहा, महात्मा गांधी की हत्या की विचारधारा वाले आज सत्ता प्रतिष्ठानों पर काबिज हैं

New Delhi :  कांग्रेस संसदीय दल की अध्यक्ष सोनिया गांधी एक बार फिर सुर्खियों में हैं. हर बार की तरह इस बार भी उन्होंने मोदी सरकार पर हमलावर होते हुए उसकी कार्यशेली पर सवाल उठाये हैं.

 

सोनिया गांधी ने शुक्रवार को दिल्ली में जवाहर भवन में आयोजित नेहरू सेंटर इंडिया के लॉन्च कार्यक्रम में मोदी सरकार पर गंभीर आरोप लगाये.

 

केंद्र सरकार की विचारधारा पर निशाना साधते हुए सोनिया गांधी ने कहा कि जिस सोच के कारण कभी महात्मा गांधी की हत्या की गयी थी, उसी विचारधारा को लोग आज सत्ता प्रतिष्ठानों पर काबिज हो चुके है.  

 

सोनिया गांधी ने कहा कि इस विचारधारा के अनुयायी लगातार गांधी के हत्यारों के महिमामंडन में लगे रहते हैं. वे भारत की मूल भावना, संविधान और संस्थाओं को कमजोर करने की कोशिश कर रहे हैं.  

 

सोनिया गांधी ने कहा, यह विचारधारा ना सिर्फ आजादी की लड़ाई से दूर रही, वरन् इस विचारधारा के लोगों की संविधान के निर्माण में भी कोई भूमिका नहीं थी.आरोप लगाया कि उन्होंने संविधान के खिलाफ काम किया था. 

 

सोनिया गांधी ने ज्वाहरलाल नेहरू का जिक्र करते हुए कहा कि उनकी छवि, भूमिका और विरासत को बदनाम करने की सुनियोजित और व्यवस्थित मुहिम लगातार जारी है. इतिहास को फिर से लिखने और संस्थाओं को कमजोर करने की कोशिश की जा रही है. 

 

हालांकि सोनिया गांधी ने स्पष्ट रूप से कहा कि नेहरू के योगदान पर विश्लेषण स्वीकार किया जा सकता है, लेकिन उनके लेखन, भाषणों और कार्यों के साथ छेड़छाड़ करना कतई स्वीकार नहीं किया जा सकता.

 

उन्होंने कहा, वे इतिहास को अपने हिसाब से री-राइट' करने की कोशिश कर रहे हैं.इस अवसर पर सोनिया गांधी ने आम जन से अपील की कि वे इस नफरती विचारधारा के खिलाफ खड़े हों, जो   विभाजन और इतिहास को तोड़-मरोड़ की राजनीति कर रहे है.

 

उन्होंने चेताते हुए कहा, आगे आने वाला रास्ता आसान नहीं है. लेकिन हमारे पास एक ही विकल्प है कि हम सब मिलकर इस विघटनकारी सोच का सामना करें.  

 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp