Search

नेशनल हेराल्ड केस : दिल्ली पुलिस की EOW ने कर्नाटक के डिप्टी CM डीके शिवकुमार को जारी किया नोटिस

Lagatar Desk :  नेशनल हेराल्ड मामले में दिल्ली पुलिस की इकोनॉमिक ऑफेंस विंग (EOW)  ने कर्नाटक के डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार को नोटिस जारी किया है. नोटिस में उनसे फाइनेंशियल और ट्रांजैक्शनल डिटेल्स 19 दिसंबर तक EOW ऑफिस में जमा करने को कहा गया है.  डीके शिवकुमार को 29 नवंबर को नोटिस भेजा गया था.

 

जांच अधिकारियों ने डीके शिवकुमार से उनके पर्सनल बैकग्राउंड और कांग्रेस पार्टी से जुड़ाव की पूरी जानकारी मांगी है. नोटिस में सवाल किया गया है कि किसके कहने पर आपको या आपकी संबंधित एंटिटीज को डोनेशन के नाम पर पेमेंट्स किए गए?  क्या आपको मेसर्स यंग इंडियन (YI) को ट्रांसफर किए गए फंड्स के आखिरी इस्तेमाल की जानकारी थी? यदि हां, तो पूरी डिटेल्स दें.

 

सपोर्टर्स में कन्फ्यूजन पैदा करने की कोशिश है - डीके शिवकुमार 

कर्नाटक के डिप्टी CM डीके शिवकुमार ने नोटिस पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि यह मेरे लिए बहुत शॉकिंग है. मैंने पहले ही ED को सारी डिटेल्स दे दी थीं. ED ने मुझे  और मेरे भाई को बुलाया था और हमने पूरा नोटिस जमा कर दिया. इसमें कुछ भी गलत नहीं है. यह हमारा संस्थान है और हम कांग्रेसी होने के नाते इसे सपोर्ट करते हैं.

 

उन्होंने आगे कहा कि यह हरासमेंट है. यह हमारा पैसा है. जब हम टैक्स देते हैं तो इसे जिसे चाहें दे सकते हैं. PMLA केस तो पहले ही खत्म हो चुका है और चार्जशीट फाइल हो चुकी है. मुझे नहीं पता कि पुलिस को केस रजिस्टर करने की जरूरत क्यों पड़ी. हम यह केस कोर्ट में लड़ेंगे. यह सिर्फ सोनिया गांधी, राहुल गांधी और सभी सपोर्टर्स में कन्फ्यूजन पैदा करने की कोशिश है.

 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp