Search

रामगढ़: विस्थापित समिति का भूख हड़ताल जारी, कई लोगों की तबीयत बिगड़ी, रिम्स रेफर

Ramgarh: पतरातू पीवीयूएनएल लेबर गेट के पास विस्थापित प्रभावित अधिकार समिति का अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल शुक्रवार को तीसरे दिन भी जारी है. समिति के 94 सदस्य अपनी मांगो को लेकर अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल पर बैठे हैं. तीसरे दिन भूख हड़ताल होने के कारण लोगों की स्थिति बिगड़ती जा रही है. इसी बीच आज विस्थापित समिति के सदस्य रूपेश तुरी, सोनी देवी, कैफ अंसारी और वकील कुमार को भी तबीयत बिगड़ने से रिम्स रेफर किया गया. वहीं समिति की अध्यक्ष खुशबू देवी, पूनम देवी और इम्तियाज अंसारी की तबीयत भी बिगड़ी हुई है. जिनका इलाज अनशन स्थल पर चल रहा है. इसे भी पढ़ें-  अयोध्या">https://lagatar.in/after-ayodhya-verdict-commissioner-mayor-mla-all-bought-land-yogi-ordered-investigation/">अयोध्या

फैसले के बाद कमिश्नर, मेयर, विधायक सबने खरीदी जमीन, योगी ने जांच के आदेश दिये, कांग्रेस ने पीएम मोदी को घेरा         

विस्थापितों को स्थाई नौकरी भी नहीं दी जा रही है

विस्थापित मोर्चा के लोगों ने कहा जब तक हमारी मांगे पूरी नहीं होती हैं तब तक अनशन जारी रहेगा. तीन दिन से कई प्रशासनिक अधिकारी सहित पीवीयूएनल के अधिकारी धरना स्थल पर पहुंच कर लोगों से बात कर रहे हैं. लेकिन कोई समाधान नहीं निकाला जा सका है. समिति के अध्यक्ष खुशबू देवी ने कहा कि ग्रामीणों का हक मारकर पीवीयूएनएल द्वारा दूसरे लोगों को सेटिंग के तहत कंपनी में बहाल किया जा रहा है. जबकि विस्थापितों को स्थाई नौकरी भी नहीं दी जा रही है. अगर जल्द ही हमारी मांगें पूरी नही की गईं तो पीवीयूएनल के खिलाफ अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल और आगे बढ़ता जाएगा. इसे भी पढ़ें- पीएम">https://lagatar.in/pm-modi-said-cow-can-be-a-crime-for-some-people-for-us-cow-is-mother-it-is-worshipable/">पीएम

मोदी ने वाराणसी में कहा, गाय कुछ लोगों के लिए गुनाह हो सकती है, हमारे लिए माता है, पूजनीय है, सपा-बसपा पर बरसे          
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp