Search

जल्द भूख हड़ताल को तुड़वाया जाएगा : हेमंत सोरेन

Hazaribagh: हजारीबाग के नवनियुक्त होमगार्ड का मामला विधानसभा में भी गूंजा. सत्र समाप्त होने के बाद कृषि मंत्री बादल पत्रलेख के नेतृत्व में होमगार्ड अभ्यर्थी संघ ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मुलाकात की. इस दौरान बड़कागांव विधायक अम्बा प्रसाद भी साथ थीं. अम्बा ने होमगार्ड अभ्यर्थियों की समस्या को मुख्यमंत्री से अवगत कराते हुए कहा कि हज़ारीबाग़ के उपायुक्त ने बिना सोचे समझे होमगार्ड की नियुक्ति को रद्द कर दिया है. इसी का विरोध अभ्यर्थी कर रहे हैं. अभ्यर्थी अपनी नियुक्ति पत्र की मांग को लेकर दो सप्ताह से भूख हड़ताल पर बैठे हुए हैं. इसे भी पढ़ें-  अब">https://lagatar.in/now-harish-rawat-also-opened-a-front-against-congress-raised-serious-questions-on-the-organization/">अब

हरीश रावत ने भी कांग्रेस के खिलाफ खोला मोर्चा, संगठन पर गंभीर सवाल उठाये         

एक दर्जन अभ्यर्थी अस्पताल में भर्ती हो चुके हैं

बादल पत्रलेख ने मुख्यमंत्री से कहा कि इस ठंड में भूख हड़ताल से होमगार्ड के एक दर्जन अभ्यर्थी अस्पताल में भर्ती हो चुके हैं. कईयों की हालात खराब है. मुख्यमंत्री वस्तुस्थिति जानने के बाद उपायुक्त के निर्णय से नाराज दिखे. उन्होंने इस मामले में गृह सचिव को जांच का आदेश दिया. मुख्यमंत्री ने कहा कि जल्द भूख हड़ताल को तुड़वाया जाएगा. इधर अनशनकारियों की भूख हड़ताल 13वां दिन भी जारी रहा. कड़ाके की ठंड का असर दो अभ्यर्थियों पर पड़ा. इसमें अजय कुमार चौधरी व बबलू कुमार चौधरी को एम्बुलेंस से सदर अस्पताल में भर्ती करवाया गया. इसे भी पढ़ें- अयोध्या">https://lagatar.in/after-ayodhya-verdict-commissioner-mayor-mla-all-bought-land-yogi-ordered-investigation/">अयोध्या

फैसले के बाद कमिश्नर, मेयर, विधायक सबने खरीदी जमीन, योगी ने जांच के आदेश दिये, कांग्रेस ने पीएम मोदी को घेरा
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp