Ranchi: जिले में 18+ वैक्सीनेशन के लिए कोविन एप पर रजिस्ट्रेशन करना जरूरी है. लोग रजिस्ट्रेशन के बाद स्लॉट बुक कर टीका लेने का दिन और समय अपनी सुविधा के अनुसार चुन सकते हैं. 18+ वैक्सीनेशन के शुरू होते ही इसमें स्लॉट में कमी आ रही थी. कई लोगों ने रजिस्ट्रेशन तो करा लिया था पर उन्हें स्लॉट ही नहीं उपलब्ध हो रहा था. प्रशासन ने इस परेशानी को देखते हुए शनिवार रात 9 बजे से स्लॉट बुकिंग उपलब्ध कराने की जानकारी दी है. इसके तहत अगले पांच दिनों (27 मई) तक स्लॉट पब्लिश की जाएगी. इसके तहत जिले के विभिन्न टीकाकरण केन्द्रों के लिए लोग आसानी से स्लॉट बुक कर सकते हैं. लोग अपनी सुविधानुसार टीकाकरण केंद्र और टाइम स्लॉट का चयन कर सकते हैं.
जिस केंद्र पर स्लॉट बुक, वहीं दी जाएगी वैक्सीन
बता दें कि 18+ टीकाकरण के लिए कोविन एप्प पर रजिस्ट्रेशन करना अनिवार्य है. रजिस्ट्रेशन के बाद स्लॉट बुक होगा. इसके लिए आप गूगल प्ले स्टोर से CoWIN ऐप डाउनलोड कर सकते हैं. या http://selfregistration.cowin.gov.in/">http://selfregistration.cowin.gov.in/">http://selfregistration.cowin.gov.in/
पर रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं. स्लॉट बुक करने के बाद आपने जिस केंद्र पर टीकाकरण के लिए स्लॉट बुक किया है, वहां निर्धारित समय पर पहुंचकर वैक्सीन ले सकते हैं.
वर्क प्लेस पर सरकारी कर्मियों के साथ ही उनके परिजनों का होगा टीकाकरण
18 से 45 उम्र के सरकारी पदाधिकारियों और कर्मियों को कोविड-19 वैक्सीनेशन के लिए विशेष वर्क प्लेस टीकाकरण केंद्र बनाया गया है. इन केन्द्रों पर कर्मी आईडी दिखाकर टीका ले सकते हैं. वहीं उनके परिजन एक उचित पहचान पत्र दिखा कर वैक्सीनेशन करवा सकते हैं. इनके लिए स्लॉट बुकिंग और रजिस्ट्रेशन अनिवार्य नहीं है. स्लॉट बुकिंग के लिए आधार कार्ड का नंबर डालना जरूर है.
[wpse_comments_template]इसे भी पढ़ें- ग्रामीण">https://lagatar.in/government-emphasizes-on-fast-testing-tracking-and-treatment-in-rural-areas-hemant-soren/68105/">ग्रामीण
इलाकों में तेजी से टेस्टिंग, ट्रैकिंग और ट्रीटमेंट पर सरकार दे रही जोर- हेमंत सोरेन

Leave a Comment